Delhi : BP और शुगर की नकली दवाइयों के बाद अब कैंसर की भी नकली दवाइयां पकड़ी गईं हैं। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नकली दवाओं के एक बड़े रैकेट भंड़ाफोड़ किया है। इस रैकेट में शामिल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें से दो आरोपी दिल्ली के बड़े कैंसर अस्पताल के कर्मचारी हैं।
पुलिस ने आरोपियों के पास कैंसर की नौ ब्रांड्स की नकली दवाइयां बरामद की
पुलिस ने आरोपियों के पास से कैंसर की नौ ब्रांड्स की नकली दवाइयां बरामद की है इनमें से 7 दवाइयां विदेशी ब्रांड्स की जबकि दो भारत में बनाई जाने वाली नकली दवाइयां हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी अस्पताल में मरीजों को कीमोथेरेपी में इस्तेमाल में लाए जाने वाले इंजेक्शन की खाली शीशी जुटाते थे और उनमें फंगल दवा बनाकर बेचते थे।
दिल्ली पुलिस ने बताया आरोपियों का टारगेट दिल्ली के बाहर से आने वाले मरीज होते थे
दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पास से 137 भरी हुई शीशियां जो बरामद हुई है यह सात अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय ब्रांड की है जिनकी कीमत दो करोड़ 15 लाख रूपये है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों का टारगेट दिल्ली के बाहर से आने वाले मरीज होते थे खासतौर से हरियाणा, बिहार, नेपाल या अफ्रीकी देशों से आने वाले मरीज को वो अपना शिकार बनाते थे।
ये भी पढ़ें : GreaterNoida: बोनी कपूर बनाएंगे ग्रेटर नोएडा की फिल्म सिटी, सीएम योगी से प्राप्त किया आवंटन पत्र
पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है उनके नाम विफल जैन, सूरज शत नीरज चौहान, परवेज, कोमल तिवारी, अभिनय कोहली और तुषार चौहन है जिसमें से नीरज गुरूग्राम का है बाकी 6 आरोपी दिल्ली के अलग अलग इलाकों से हैं।