दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल स्कूल आफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का उद्घाटन करने पहुंचे लेकिन इसके बाद संबोधन करते हुए वो भावुक हो उठे और फफक फफक कर स्टेज पर रोने लगे। फूटफूटकर रोते हुए अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को याद किया।
फूट फूटकर रोए दिल्ली के सीएम मनीष सिसोदिया को किया याद
फूट फूटकर, फफक कर दिल्ली के सीएम ने मनीष सिसोदिया को याद किया और कहा आज मनीष जी की बड़ी याद आ रही है। यह सब उनका सपना था, अरविंद केजरीवाल इस बीच भी भाजपा पर निशाना साधने से पीछे नहीं हटे उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया दिल्ली के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा मिलने का काम कर रहे थे लेकिन केंद्र सरकार को ये जरा भी रास नहीं आया और आबकारी के झूठे आरोप लगाकर उन्हें जेल भेज दिया।
मनीष सिसोदिया की याद पर सीएम केजरीवाल ने भाजपा पर तीखे प्रहार किए और कहा कि अगर वो वे अच्छे स्कूल न बना रहे होते, शिक्षा ठीक न कर रहे होते तो आज जेल में नहीं होते। हमें मनीष सिसोदिया के सपने पूरे करने हैं। वो बहुत जल्द तिहाड़ जेल से बाहर आएंगे। सीएम ने कहा कि सच्चाई की कभी हार नहीं हो सकती। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा अच्छे काम करने वालों को जेल की सलाखों के पीछे डाल देती है और देश में बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी और डाकू खुलेआम घम रहे हैं उनको जेल में क्यों नहीं डालते।