Ghaziabad News : मां का अपने बेटे के लिए Modeling का सपना देखना पड़ा भारी, उन्हें यह नहीं पता था कि उनका ये सपना उन्हें एक बड़े Cyber Fraud का शिकार बना देगा। वसुंधरा सेक्टर-11 की निवासी रविका अग्रवाल ने अपने बेटे को मॉडलिंग में करियर बनाने के उद्देश्य से फेसबुक पर दिखे एक विज्ञापन पर भरोसा किया, लेकिन यह भरोसा उन्हें 5.14 लाख रुपये के Cyber Fraud में फंसा दिया।
एडीसीपी(ADCP) पीयूष कुमार सिंह के मुताबिक, रविका ने विबी विक्टोरी नामक Facebook पेज पर एक Modeling Traning से जुड़ा विज्ञापन देखा। उत्सुकता और उम्मीद से उन्होंने लिंक पर क्लिक किया। इसके बाद एक महिला ने खुद को ‘वंडर किड्स’ नामक संस्थान की रिसेप्शनिस्ट(Receptionist) बताते हुए रविका को अपने बेटे की तस्वीरें भेजने और ट्रेनिंग प्रक्रिया में शामिल होने का दिया झांसा।
फ्री में टास्क, फिर मुनाफे का झांसा
फिर रविका को Telegram ग्रुप में जोड़ा गया, जहां उन्हें घर बैठे पैसे कमाने के काम दिए गए। पहले तो उन्हें ₹150 का मुनाफा दिखाया गया, जिससे उनका भरोसा काफी बढ़ गया। फिर उनसे टास्क “खरीदने” के नाम पर कई बार पैसे मांगे और हर बार उन्हें D-MAT खाते में 30 से 40% का मुनाफा दिखाया जाता रहा।
जब सपने टूटे और सच्चाई सामने आई
इसके बाद रविका ने अलग-अलग बैंक खातों में कुल 5.14 लाख रुपये ट्रांसफर किए, लेकिन जब उन्होंने उस “कमाई” हुई रकम को निकालने का प्रयास किया, तो वह फेल हो गया। तब उन्हें लगा कि वह एक प्लैन्ड साइबर ठगी का शिकार हो चुकी हैं।
मुकदमा दर्ज, जांच जारी
पीड़िता ने साइबर क्राइम के थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 318(2) और आईटी अधिनियम की धारा 66डी के तहत दर्ज हुआ है। पुलिस इस फर्जीवाड़े के पीछे छिपे गिरोह की तलाश में जुटा गई है।
ये भी पढ़ें : Sarojini Nagar: आधी रात को सरोजिनी नगर मार्केट में चला बुलडोजर, दुकानदारों ने एनडीएमसी पर लगाए गंभीर आरोप
ये भी देखें : Rajnath Singh on Operation Sindoor: राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, ‘पाकिस्तान को घुटनों पर…’