Cyber Crime: बढ़ती डिजिटल साक्षरता के दौर में जहां एक ओर तकनीक हमारे जीवन को आसान बना रही है, वहीं दूसरी ओर साइबर क्राइम के नए-नए तरीके भी सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला नोएडा से सामने आया है जहां एक युवक ने वेब सीरीज देखकर साइबर ठगी का तरीका सीखा और फिर एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के डेटा को चुराकर फर्जीवाड़ा करने लगा।
हिसार का युवक निकला मास्टरमाइंड
नोएडा साइबर क्राइम थाना की पुलिस ने इस साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान हवा सिंह पुत्र चतर सिंह, निवासी हिसार, हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन, फर्जी दस्तावेज, और चार विजिटिंग कार्ड बरामद किए हैं।
एडीसीपी साइबर क्राइम शैव्या गोयल ने जानकारी दी कि आरोपी पहले एक प्रतिष्ठित ट्रांसपोर्ट कंपनी APML (Agarwal Packers & Movers) में काम करता था। इस दौरान उसे कंपनी के संचालन, ग्राहक डेटा, और एप्लिकेशन प्रणाली की पूरी जानकारी हो गई थी।
वेब सीरीज ने दिया ‘क्राइम का प्लान’
शैव्या गोयल ने बताया कि आरोपी ने एक क्राइम बेस्ड वेब सीरीज देखकर यह सीखा कि किस तरह से मोबाइल एप्लिकेशन का लॉगिन आईडी और पासवर्ड क्रैक किया जा सकता है। इसके बाद उसने कंपनी के ऐप को हैक कर लिया और कस्टमर डेटा अपने कब्जे में ले लिया।
फर्जी कॉल कर वह खुद को कंपनी का एजेंट बताता और ग्राहकों को घरेलू सामान भेजने के नाम पर पैसे वसूलता। इस तरह वह न केवल ग्राहकों को धोखा दे रहा था, बल्कि कंपनी की ब्रांड वैल्यू और आर्थिक स्थिति को भी नुकसान पहुँचा रहा था।
फर्जी विजिटिंग कार्ड से बनाता था भरोसा
जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने फर्जी विजिटिंग कार्ड बनवाकर खुद को एक अन्य पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी का प्रतिनिधि घोषित कर दिया था। उसकी बात करने की शैली बेहद प्रोफेशनल थी, जिससे ग्राहक उसे असली कंपनी का एजेंट मान लेते थे और ठगी का शिकार हो जाते थे।
आरोपी के नेटवर्क की जांच शुरू, बड़े गिरोह से जुड़ाव की आशंका
नोएडा साइबर सेल की इस कार्रवाई को साइबर फ्रॉड के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या आरोपी किसी संगठित साइबर गैंग का हिस्सा है। साथ ही उसके अन्य साथियों की तलाश तेज़ी से जारी है।
डिजिटल युग में सतर्क रहना ज़रूरी
यह घटना बताती है कि डिजिटल तकनीक का दुरुपयोग कैसे किया जा सकता है। साथ ही यह भी कि हम सभी को सतर्क रहना, अनजान कॉल्स से बचना और किसी भी सेवा प्रदाता की सत्यता की जांच करना जरूरी है।
ये भी पढ़ें : AIIMS Patna: AIIMS पटना में बड़ा हंगामा, डॉक्टरों का हड़ताल और दे दी आपातकालीन सेवाएं भी बंद करने की चेतावनी
ये भी देखें : Monsoon Session: गृह मंत्री अमित शाह के संबोधन के दौरान विपक्ष ने राज्यसभा से किया वॉकआउट!