Cough Syrup News: यूपी के कफ सिरप कांड में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी। ईडी की टीमों ने सुबह से ही इस पूरे नेटवर्क से जुड़े 25 ठिकानों पर छापेमारी की। ये छापे लखनऊ, वाराणसी, अहमदाबाद, जौनपुर, सहारनपुर और रांची में मारे गए। लखनऊ में मुख्य आरोपी आलोक सिंह के घर और उससे जुड़े ठिकानों पर भी रेड डाली गई।
कफ सिरप केस में पहले भी हुई थीं गिरफ्तारियां
इससे पहले 11 अक्टूबर को लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में दीपक मानवानी नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। उसके घर से भारी मात्रा में कोडीन युक्त कफ सिरप, टैबलेट, कैप्सूल और इंजेक्शन बरामद हुए थे। ये सारी चीजें बिना अनुमति और अवैध तरीके से बेची जा रही थीं।
जांच के दौरान दीपक ने बताया था कि वह ये दवाइयां अपने दो साथियों – सूरज मिश्र और प्रीतम सिंह से खरीदकर नशे के आदी लोगों को बेचता था। पुलिस तभी से दोनों की तलाश में थी।
दो और आरोपी गिरफ्तार, एक अब भी फरार
गुरुवार को कृष्णानगर पुलिस ने आखिरकार सूरज मिश्र और प्रीतम सिंह को बैकुंठधाम VIP रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया। सूरज मिश्र मड़ियांव फैजुल्लागंज में रहता है। मूल रूप से सीतापुर के अटरिया सदनपुर का रहने वाला है। उसकी न्यू मंगलम आयुर्वेदिक नाम से दवा की एजेंसी भी है। प्रीतम सिंह, बहराइच के बाडी राजा का रहने वाला है और लखनऊ के पुरनिया इलाके में एक फैमिली रेस्टोरेंट में काम करता है। इस पूरे मामले में एक और आरोपी आरुष सक्सेना अब भी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
ये भी पढ़ें: SIR Update: वोटर लिस्ट में सुधार का आखिरी मौका बढ़ा! SIR अब चलेगा 11 दिसंबर तक
ये भी देखें: Shimla Sanjauli Masjid News: जुमे की नमाज को लेकर शिमला के संजौली में हंगामा !

