देहरादून: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उत्तराखंड दौरे पर उनकी सुरक्षा में तैनात 7 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने आदेश दिया था कि पूरे प्रदेश में पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट किया जायेगा। कोरोना एंटीजन टेस्ट में 18 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित मिले है। पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित मिलने पर अब उन पुलिसकर्मियों की पहचान की जा रही है जो इनके संपर्क में आए है।
डीजीपी के आदेश के बाद 5000 पुलिसकर्मियों की पूरे प्रदेश में कोरोना जांच कराई गई थी। सभी संक्रमित हरिद्वार और पौड़ी जिले के हैं। डीजीपी ने तीन दिन में सभी पुलिसकर्मियों की जांच के निर्देश दिए हैं। देर शाम तक पुलिस मुख्यालय को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान हरिद्वार में आठ और पौड़ी में छह पुलिस कर्मियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ सहित कुछ जिलों की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई थी। इस दौरान पीएचक्यू में भी 396 अधिकारी, कर्मचारियों की जांच की गई, राहत की बात रही कि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
(मीनाक्षी रजत तिवाड़ी)