उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के नगर क्षेत्र के आजमगढ़ मोड़ पर नगर पालिका की जमीन पर रात में चोरी छुपे निर्माण कार्य कराकर कब्जा किया जा रहा था। जिसकी जानकारी नगर पालिका प्रशासन को होने के बाद आज दोपहर नगर पालिका की टीम सिटी मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार सिंह द्वारा उक्त जमीन पर बने निर्माण को बुलडोजर से गिरवा कर नगर पालिका की जमीन को मुक्त कराया।
इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि आजमगढ मोड़ स्थित नगर पालिका की जमीन पर कुछ दिन से निर्माण कार्य चल रहा था। जब निर्माण कार्य करा रहे लोगों को नोटिस देकर निर्माण कार्य कराने के परमिशन के कागजात मांगे गए तो इनके द्वारा कोई परमिशन का कागज नहीं दिखाया गया। उनके द्वारा रात में कार्य कराकर नगर पालिका की जमीन पर कब्जा किया जा रहा था । जिसकी सूचना प्रशासन को होने के बाद आज दोपहर उक्त जमीन पर बुलडोजर चला कर इस जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है । अभी तक यह बात सामने निकलकर नहीं आया है कि कौन इस निर्माण कार्य को करा रहा था । इसका निर्माण कार्य कराने वाले व्यक्ति की जांच कर पता लगाया जा रहा है उनके ऊपर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

