कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता पवन खेड़ा को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर विमान से उतारकर गिरफ्तार कर लिया गया है। असम पुलिस के कहने पर एयरपोर्ट पुलिस ने यह कार्रवाई की है और अब खेड़ा को असम पुलिस के हवाले कर दिया गया है। बता दें कि हाल ही में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री मोदी पर विवादित टिप्पणी की थी जिसके बाद अब असम पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है। असम पुलिस के अधिकारी प्रशांत कुमार भुइयां ने बताया कि दीमा हसाओ जिले के हाफलोंग थाने में पवन खेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि पवन खेड़ा को स्थानीय कोर्ट में पेश कर रिमांड लेने के लिए असम पुलिस की एक टीम दिल्ली गई है। कोर्ट के बाद खेड़ा को असम लाया जाएगा।
कांग्रेस ने गिरफ्तारी को बताया तानाशाही
दरअसल, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा आज गुरुवार को दिल्ली से रायपुर कांग्रेस अधिवेशन में शामिल होने जा रहे थे। वह रायपुर जाने के लिए इंडिगो के विमान में सवार भी हो गए थे, लेकिन उन्हें विमान से नीचे उतार कर गिरफ्तार कर लिया गया। कांग्रेस ने पहले दावा किया कि पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट पर पुलिस ने हिरासत में लेने का प्रयास किया लेकिन बाद में ट्वीट कर दावा किया कि पवन खेड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही कांग्रेस ने सवाल किया कि खेड़ा ने ऐसा कौन सा जुर्म कर दिया। ये तानाशाही नहीं तो क्या है। पवन खेड़ा की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस के नेता धरने पर बैठ गए। वहीं, दिल्ली से रायपुर जा रही फ्लाइट 6E-204 को भी रद्द कर दिया गया है।
खेड़ा ने प्रधानमंत्री पर की थी विवादित टिप्पणी
गौरतलब है कि कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने अडानी मामले को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ टिप्पणी की थी। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था अगर अटल बिहारी वाजपेयी जेपीसी बना सकते हैं तो नरेंद्र ‘गौतम दास’ मोदी को क्या दिक्कत है ? हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच में ही बयान देने के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अपने आसपास मौजूद लोगों से यह पूछा था कि क्या उन्होंने प्रधानमंत्री का मिडिल नेम सही पुकारा है ? इसे लेकर भाजपा ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

