CM Yogi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार (27 नवंबर) को गाजियाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान पार्श्वनाथ जी की मूर्ति स्थापना और मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने जैन परंपरा, भारत की आध्यात्मिक विरासत और अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर पर विस्तार से बात की।
महावीर के महापरिनिर्वाण स्थल का नाम बदलेगी सरकार
सीएम योगी ने कहा कि भले ही भगवान महावीर का जन्म वैशाली में हुआ था, लेकिन उन्होंने अपना महापरिनिर्वाण उत्तर प्रदेश के कुशीनगर (पावागढ़) में लिया था। उन्होंने बताया कि सरकार ने उस स्थान का नाम बदलने की प्रक्रिया आगे बढ़ा दी है और अब उसे “पावा नगरी” के नाम से जाना जाएगा।
जैन परंपरा की महत्वपूर्ण धरती
सीएम योगी ने कहा कि यूपी का सौभाग्य है कि प्रथम जैन तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव का संबंध उत्तर प्रदेश से है, और अयोध्या में चार जैन तीर्थंकरों ने जन्म लिया। उन्होंने बताया कि दुनिया की आध्यात्मिक राजधानी काशी में भी चार जैन तीर्थंकर अवतरित हुए थे। सीएम योगी ने आगे बताया कि हाल ही में उन्हें श्रावस्ती जाने का अवसर मिला, जहां भगवान संभवनाथ (जैन तीर्थंकर) का जन्म हुआ था।
भारत की परंपरा, त्याग और बलिदान की महागाथा
योगी ने कहा कि भारत की परंपरा ऋषियों, संतों, महापुरुषों और मुनियों के त्याग और बलिदान पर आधारित है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति की यह महागाथा युगों से विश्व मानवता को प्रेरित करती आई है और आज भी वही उपासना पद्धतियां पूरे देश में श्रद्धा के साथ निभाई जा रही हैं।
अयोध्या में राम मंदिर के महायज्ञ की पूर्णाहुति
सीएम योगी ने अपने संबोधन में अयोध्या का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि तीन दिन पहले राम मंदिर निर्माण के इस ऐतिहासिक कार्य की पूर्णाहुति के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य मंदिर पर भगवा ध्वज का आरोहण किया। योगी ने कहा कि पूरा देश और दुनिया भारत के सनातन वैभव को देख और महसूस कर रही है।
यह भी पढ़ें: Lucknow Airport: लखनऊ एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल, सुरक्षा एजेंसियों ने जांची इमरजेंसी रिस्पॉन्स क्षमता
यह भी देखें: Shehzad Poonawalla On Akhilesh Yadav Statement: अखिलेश यादव के बयान पर शहजाद पूनावाला का पलटवार

