CM Yogi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को गोरखपुर में आयोजित तीन दिवसीय निशुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने दिव्यांगजनों के हौसले की जमकर सराहना की और कहा कि इनमें कई अनोखी प्रतिभाएं छिपी होती हैं, बस जरूरत है एक सही मार्गदर्शन और समर्थन की।
“दिव्यांगजनों की सेवा, ईश्वर की सेवा के बराबर”
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इस तरह की सेवा, ईश्वर के प्रति सबसे बड़ी श्रद्धा होती है। उन्होंने कहा, “पितृपक्ष में अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि देने का ये सबसे सुंदर तरीका है। हर इंसान में आत्मा होती है और वह आत्मा खुद परमात्मा की रचना है। इसलिए हमें हर व्यक्ति के प्रति सम्मान और संवेदना का भाव रखना चाहिए।”
दिव्यांगजनों ने हमेशा दिखाया है अपना दम
मुख्यमंत्री ने इतिहास के उदाहरण देते हुए कहा कि दिव्यांगता कोई कमजोरी नहीं, बल्कि कई बार ये इंसान की असाधारण क्षमता का कारण बनती है। उन्होंने कहा “प्राचीन काल में महर्षि अष्टावक्र और मध्यकाल में महाकवि सूरदास जैसे महान उदाहरण हैं। सूरदास जी ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का जो वर्णन किया है, वो शायद कोई देखने वाला भी न कर पाता।”
सीएम योगी ने कहा कि अगर समाज ऐसे लोगों का साथ दे, तो वे भी समाज के लिए बेहद उपयोगी साबित होते हैं।
जरुरतमंदों को मिले सहायक उपकरण
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने खुद दिव्यांगजनों को कृत्रिम पैर, कैलिपर्स, ट्राई साइकिल और व्हीलचेयर जैसे उपकरण बांटे। उन्होंने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच ने बहुत ही सराहनीय काम किया है और इस सेवा को उन्होंने अपने पूर्वजों की स्मृति से जोड़ा है, जो और भी प्रशंसनीय है।
सीएम योगी ने यह भी कहा “अगर समाज के अन्य संगठन और लोग भी इसी भावना से काम करें, तो हम वंचितों के लिए एक सशक्त सहारा बन सकते हैं। इससे समाज में एकता और राष्ट्रीयता की भावना भी मजबूत होगी, और हम मिलकर एक विकसित भारत की ओर बढ़ेंगे।”
कौन-कौन रहा मौजूद?
इस मौके पर गोरखपुर के महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह, मारवाड़ी युवा मंच के मयंक अग्रवाल, चंद्रप्रकाश अग्रवाल समेत मंच के कई सदस्य और पदाधिकारी भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : Amroha News: अमरोहा में अवैध होर्डिंग्स और अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा, बड़ी संख्या में बैनर-जप्त
ये भी देखें : समाज में शांति बनाए रखने की अपील, मदनी के बयान पर शंकराचार्य की दो टूक

