नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए CM Yogi Adityanath ने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि देश भर में एक ही स्वर गूज रहा है फिर एक बार मोदी सरकार और 400 पार।
समाजवादी पार्टी राम भक्तों पर गोलियां चलवाई : योगी आदित्य नाथ
विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन लगातार विश्वसनीयता को खो रहा है उसे भारत नहीं पाकिस्तान की चिंता है,आतंकवाद और नक्सलवाद की चिंता नहीं आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेने की चिंता है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा, यह नया भारत न केवल बोलता है बल्कि पूरा भी करता है। बीजेपी ने कहा राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन समाजवादी पार्टी राम भक्तों पर गोलियां चलवाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा के शासन में अयोध्या में आतंकवादी हमला हुआ था। सपा का यही चरित्र रहा हैं।
CM Yogi Adityanath का कांग्रेस पर भी हमला
CM Yogi Adityanath ने सपा पर हमला करते हुए कहा कि एक तरफ राम भक्त दूसरी तरफ राम द्रोही हैं। जो राम भक्त है वह राष्ट्रभक्ति है। लेकिन इंडी गठबंधन परिवार का हित देख रही है। उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस गलत फैमी फैला रही है कि बीजेपी संविधान खत्म करेगी, लेकिन दरअसल कांग्रेस ने बाबा साहब का अपमान किया है और लगातार बाबा साहब के संविधान से खिलवाड़ करती रही। कांग्रेस ने ओबीसी और एससी आरक्षण पर सेध लगाई हैं, जबकि भाजपा ने बाबा साहब के पांच तीर्थ बनाया हैं।