देहरादून: कोरोना का नया वेरिएंट ‘ओमिक्राॅन’ दुनिया को डरा रहा है। कोरोना संक्रमण के मामले भी उत्तराखंड में अब बढ़ने लगे है। कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए उत्तराखंड सरकार द्वारा सभी जिलों की प्रशासनिक टीम को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दे दिये गए है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना के नये वेरिंएंट को लेकर संबधित अधिकारियों के साथ बैठक की और लापरवाही ना करने के निर्देश दिये है।
सीएम ने कोरोना को लेकर जिले भर के डीएम और पुलिस को सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। बॉर्डरों पर सख्ती बढ़ा दी गई है। कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्राॅन के खतरे पर शासन और प्रशासन पूरी तरीके से सतर्क है। वहीं पुलिस विभाग द्वारा सभी पुलिसकर्मियों के एंटीजन टेस्ट कराने के निर्देश दिए गए हैं। सभी पर्यटक स्थलों पर भी पुरानी कोरोना गाइडलाइन को लागू कर दिया गया है।
(मीनाक्षी रजत तिवाड़ी)