China J-20A Fighter Jet: चीन ने अपने सबसे घातक और एडवांस लड़ाकू विमान J-20 का नया और अपग्रेडेड वर्जन J-20A दुनिया के सामने पेश कर दिया है। इसे ‘माइटी ड्रैगन’ यानी ‘शक्तिशाली ड्रैगन’ कहा जा रहा है। अब इस फाइटर जेट के आने से चीन की वायुसेना पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हो गई है। अमेरिका के सबसे एडवांस फाइटर जेट्स F-22 और F-35 को टक्कर देने के लिए चीन ने इसे खासतौर पर तैयार किया है।
क्या खास है J-20A में?
J-20A को चीन ने लंबी दूरी के मिशनों के लिए डिजाइन किया है, यानी यह जेट दुश्मन के इलाके में काफी दूर तक जाकर हमला कर सकता है और वापस लौट सकता है – वो भी बिना ज़्यादा ईंधन खर्च किए। इस फाइटर जेट को इस तरह से बनाया गया है कि यह रडार की पकड़ में न आए, खासकर सामने से। इसका डिज़ाइन ऐसा है कि दुश्मन के रडार को धोखा देना आसान हो जाता है।
इंजन से लेकर ताकत तक – सब कुछ जबरदस्त
J-20A में Shenyang WS-15 नाम के दो टर्बोफैन इंजन लगे हैं, जो इसे तेज़ रफ्तार और जबरदस्त ताकत देते हैं। चीन का दावा है कि ये इंजन अमेरिका के F-22 और F-35 के इंजनों से भी ज़्यादा पावरफुल हैं।
इसका मतलब साफ है – ये फाइटर जेट तेज़ भी है, ताकतवर भी और लंबे समय तक हवा में रहकर मिशन पूरा कर सकता है।
कौन-कौन से ले जा सकता है हथियार?
J-20A एक साथ कई तरह की मिसाइलें लेकर उड़ सकता है। इसमें:
- PL-15 और PL-21 जैसी लंबी दूरी की एयर-टू-एयर मिसाइलें लग सकती हैं, जो दुश्मन के जेट को दूर से ही गिरा सकती हैं।
- साइड में बनी जगहों (side bays) में करीब से हमला करने वाली मिसाइलें रखी जा सकती हैं।
- सबसे दिलचस्प बात ये है कि ये साइड बे बंद रहते हुए भी मिसाइल फायर कर सकते हैं।
ईंधन की भी चिंता नहीं
J-20A की ईंधन क्षमता करीब 12,000 किलो है और इसकी कॉम्बैट रेंज करीब 2,000 किलोमीटर है। यानी ये जेट लंबी दूरी तक उड़ सकता है और वापस आ सकता है। इसके अलावा इसे हवा में ही ईंधन भरने की सुविधा भी दी गई है। यानी अगर ज़रूरत पड़ी, तो मिशन के बीच में इसे फ्यूल देकर और आगे भेजा जा सकता है।
अमेरिका के लिए क्यों चिंता की बात?
अमेरिका के पास F-22 और F-35 जैसे एडवांस फाइटर जेट्स हैं, लेकिन चीन का J-20A अब उन्हें सीधी चुनौती दे रहा है। इसकी ताकत, रडार से बचने की क्षमता और हथियारों की ले जाने की क्षमता इसे अमेरिका के मुकाबले खड़ा कर देती है।
चीन की यह चाल साफ दिखा रही है कि वह एशिया और दुनिया में अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता – और अब अमेरिका की नींद उड़ना तय है।
ये भी पढ़ें : IND vs WI: भारत का शानदार प्रदर्शन, वेस्टइंडीज को नहीं मिला टिकने का मौका, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
ये भी देखें : ‘महादेव पूजा का विषय है या लव का’ I Love Mahadev पर भड़के शंकराचार्य