Bulandshahr News: सोमवार सुबह बुलंदशहर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें गोगाजी के भक्तों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने टक्कर मार दी। यह हादसा अलीगढ़ बॉर्डर के पास हुआ, जहां ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार श्रद्धालु यात्रा कर रहे थे।
8 लोगों की मौत, 43 घायल
टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर पलट गया, जिससे मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई और 43 अन्य घायल हो गए। बुलंदशहर के एसएसपी दिनेश कुमार सिंह के अनुसार, घायलों में से तीन की हालत गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है, जबकि अन्य की हालत स्थिर बताई जा रही है।
राहत व बचाव कार्य में जुटी पुलिस
मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि ट्रॉली में कुल 61 लोग सवार थे और सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद ट्रक को जब्त कर लिया गया है, लेकिन उसका ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को भी घटनास्थल से हटा दिया है और घायलों का इलाज नजदीकी अस्पतालों में चल रहा है। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है और मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा है। प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं और राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
ये भी पढे़ं :- Mumbai Monorail: मुंबई में मूसलधार बारिश के बीच रुकी मोनो रेल, जानिए किन कठिनाई का करना पड़ा सामना
ये भी देखें:- Attack On Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली की सियासत गरम, CM रेखा गुप्ता पर हमला!