कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जम्मू-कश्मीर में दिए गए हालिया बयान पर गाजियाबाद के लोनी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने तीखा हमला किया है। गुर्जर ने राहुल गांधी को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताते हुए उनके बयानों की कड़ी आलोचना की।
मंदबुद्धि है राहुल गांधी : बीजेपी विधायक
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा, राहुल गांधी मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं, और यही कारण है कि उन्हें ‘पप्पू’ कहा जाता है। पप्पू किसी अच्छे और समझदार व्यक्ति को नहीं कहा जाता, बल्कि यह शब्द उन लोगों के लिए इस्तेमाल होता है जो मंदबुद्धि होते हैं। राहुल गांधी का बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में, जो दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं, असंगत और निंदनीय है।
राहुल ने की थी 370 के हटाने पर सरकार की आलोचना
गुर्जर ने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता अब समझ चुकी है कि धारा 370 को हटाने से उन्हें कितना लाभ हुआ है। उन्होंने कहा, टूरिज्म में वृद्धि हुई है और लोगों की जिंदगी बेहतर हुई है। आने वाले चुनावों में भाजपा की विजय सुनिश्चित है और राहुल गांधी को तो वैसे भी क्रपात्री महाराज का श्राप लगा हुआ है। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर में धारा 370 के हटाने पर सरकार की आलोचना की थी।