त्रिपुरा चुनाव नजदीक आते ही सभी पार्टियों ने अपना – अपना दम दिखाना शुरू कर दिया है। सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक सभी पार्टियों ने चुनाव के लिए कमर कस लिया है। आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया। इस दौरान उनके साथ त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा उपस्थित रहें।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि संकल्प पत्र की चर्चा के साथ ही मैं इसके महत्व की भी चर्चा करता हूं। दूसरी पार्टी घोषणा पत्र लाती है तो उसे उनकी पार्टी के लोग ही महत्व नहीं देते लेकिन भाजपा कोई प्रतिबद्धता देती है तो उसे लोग समझते हैं, देश के लोग इंतजार करते हैं कि भाजपा का संकल्प पत्र क्या होगा।
नड्डा ने आगे कहा कि 70 साल में कभी आपने सुना था कि नेता अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर आता है, लेकिन जब भाजपा का नेता सामने आता है तो अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर आता है और आगे का रोडमैप बताता है।
नड्डा ने उग्रवाद का जिक्र करते हुए कहा कि त्रिपुरा कभी नाकाबंदी और उग्रवाद के लिए जाना जाता था। राज्य अब शांति, समृद्धि और विकास के लिए जाना जाता है। इसके अलावा नड्डा ने सरकार द्वारा दिए गए योजनाओं के लाभ के वारे में जिक्र करते हुए कहा कि त्रिपुरा में 13 लाख आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड दिए गए हैं, जिसमें सेटलमेंट में अब तक 107 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं।
पार्टी का संकल्प पत्र जारी करने से पहले जेपी नड्डा ने उदयपुर में मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। इस दौरान उन्होंने कहा, “आज मुझे माता सुंदरी मंदिर में पूजा-अर्चना करने का अवसर मिला। जब भी मैं यहां आता हूं, मुझे नई ऊर्जा मिलती है। पीएम मोदी के नेतृत्व में हम ‘सबका साथ सबका विकास’ के मंत्र के साथ समाज को आगे बढ़ा रहे हैं।”
बता दें कि त्रिपुरा की सभी 60 विधानसभा सीटों पर 16 फरवरी को चुनाव होगा। वहीं, नगालैंड-मेघालय में 27 फरवरी को मतदान होगा। 2 मार्च को तीनों ही राज्यों के चुनाव नतीजों की घोषणा होगी।

