Bijnor के बढ़ापुर मोहल्ला कोठी बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मैजिक वैन में गैस भरते वक्त आग लग गई। आग की लपटें इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और मैजिक वैन जलकर राख हो गई। वहाँ मौजूद लोगों की सूझबूझ के कारण आग पर काबू पाया गया।
लोगों के सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया
घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि Bijnor के बढ़ापुर मोहल्ला कोठी बाजार के समीप एक स्कूल की वैन में गैस डालते हुए बड़ा हादसा हुआ है। जब वैन में गैस लोड किया जा रहा था उसी वक्त गैस भरते समय भयंकर आग लग गई। जिससे स्कूल के समीप गाड़ियों में भी आग लग गई। हादसा इतना भयंकर था कि आग की लपटें लगभग 50-60 फीट ऊंचाई तक पहुंची रही थी।
देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड गाड़ी
हादसे को देखते हुए लोगों ने फायर ब्रिगेड गाड़ी को फोन कर बुलाया लेकिन फायर ब्रिगेड गाड़ी के आने में हो रही देरी के कारण आग और विकराल हो रहा था। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सूझबूझ से काम लेते हुए पानी और मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया । आग पर काबू पाने के 15 मिनट बाद मौके पर फायर ब्रिगेड गाड़ी की पहुंची। लेकिन तब तक आग पर काबू पा लिया गया था। इस हादसे में एक मैजिक वैन जलकर राख हो गई।