Bihar News: बिहार से एक ऐसा मामला सामने आया हैं जिसे सुनकर हर कोई हैरान हैं। बिहार के समस्तीपुर में मंगलवार को कल्याणपुर थाने के मालखाने से जब्त शराब चुरा ली। जिसके बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए 4 महिलाओं को धरदबोचा लेकिन दो महिलाएं भागने में कामयाब रही। पुलिस ने चोरी हुई शराब को भी बरामद कर लिया हैं। पुलिस का कहना हैं कि महिलाओं ने थाने के पीछे की दीवार से थाने में प्रवेश किया और घटना को अंजाम दिया।
कचरा चुनने वाली थी महिला
बता दें जिन 6 महिलाओं ने थाने से शाराब की बोतल चोरी की वह सभी कचरा चुनने वाली थी। हुआ कुछ ऐसा की जब ये महिलाएं शराब की बोतल चोरी करके भाग रही थी इन्हें एक पुलिसकर्मी ने देख लिया जिसके बाद मौके पर ही 4 महिलाओं को पुलिस ने पकड़ लिया और दो मौके से फरार हो गई।
पकड़ी गई महिलाओं की पहचान
थाने से शराब की चोरी कर भागने वाली महिलाओं की पहचान समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के पेठियागाछी के वार्ड 3 निवासी ननकी राय की पत्नी रूपा देवी, रामचंद्र राय की पत्नी सीता देवी, मो. शमशेर की पत्नी जीनत परवीन और अशोक शाह की पत्नी शनिचरी देवी शामिल हैं।
फरार महिलाओं की तलाश जारी
शराब चोरी करने वाली 4 महिलाओ को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया तो वहीं दो महिलाएं अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस ने बताया की फरार महिलाओं की तलाश जारी हैं। साथ ही पुलिस का कहना हैं। कि इन महिलाओं ने 16 लीटर शराब चुराई थी, जिसे बरामद कर लिया गया हैं।
क्या यह सुरक्षा में बड़ी चुक हैं।
अब सवाल ये उठता हैं कि क्या ये पुलिस की सुरक्षा में एक बड़ी चूक हैं या इन महिलाओं ने पहले से ही कोई गैंग बना रखा हैं। फिलाल पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई हैं और जल्द ही सबकुछ सामने आ जाएगा।