Bihar News: पूर्वी बिहार के बेगूसराय जिले में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने अतिक्रमण हटाने की चल रही कार्रवाई की खुद मौके पर जाकर जांच की। उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनी और भरोसा दिया कि गरीबों, छोटे व्यापारियों और मजदूरों के अधिकारों की रक्षा हर हाल में की जाएगी।
“गरीबों पर कार्रवाई पूरी तरह गलत” – पप्पू यादव
मौके पर लोगों से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीब, दलित, मजदूर, माली और छोटे किसानों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा पूरे बिहार में छोटे व्यापारियों की दुकानों पर कब्जा किया जा रहा है। हिटलर ने भी ऐसा नहीं किया था। जरूरत पड़ी तो हम सरकार को आगे बढ़ने नहीं देंगे। गरीबों के घर किसी भी हालत में नहीं गिरने देंगे।
उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर कोर्ट का सहारा भी लिया जा चुका है।
गरीबों तक पहुंचे सरकारी योजनाओं का फायदा
सांसद ने कहा कि सरकार की योजनाएं उन्हीं तक पहुंचनी चाहिए जिनके लिए वे बनाई गई हैं, यानी गरीब और कमजोर वर्ग। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से कहा कि किसी भी कार्रवाई में गरीबों के हितों को प्राथमिकता दी जाए और अन्यायपूर्ण ढंग से किसी को बेघर न किया जाए।
छोटे व्यापारियों और मजदूरों ने जताई राहत
सांसद के दौरे के बाद स्थानीय लोगों, खासकर छोटे व्यापारियों और मजदूरों ने राहत की सांस ली। कई लोग अपनी दुकानों और घरों को बचाने के लिए पप्पू यादव से समर्थन मांगते दिखाई दिए। पप्पू यादव ने उन्हें आश्वासन दिया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में संवेदनशीलता जरूरी है। सिर्फ बड़े लोगों के दबाव में आकर गरीबों पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए।
“जरूरत पड़ी तो मामला अदालत …”
पप्पू यादव ने स्थानीय अधिकारियों से सीधे बातचीत की और लोगों की शिकायतें सुनीं। उन्होंने साफ कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो पूरा मामला अदालत में ले जाया जाएगा। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि गरीबों और कमजोर वर्ग के घरों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
फिर सुर्खियों में बेगूसराय मामला
पप्पू यादव का यह दौरा और बयान बेगूसराय में चल रहे अतिक्रमण और जमीन विवादों को एक बार फिर चर्चा में ले आया है। बिहार में यह मुद्दा लंबे समय से संवेदनशील रहा है, और सांसद की यह सक्रियता इसे फिर से राजनीतिक रूप से गर्मा सकती है।
ये भी पढ़ें: SIR Update: वोटर लिस्ट में सुधार का आखिरी मौका बढ़ा! SIR अब चलेगा 11 दिसंबर तक
ये भी देखें: Shimla Sanjauli Masjid News: जुमे की नमाज को लेकर शिमला के संजौली में हंगामा !

