Bihar News: बिहार के छपरा में चुनावी माहौल जोरों पर है, और इसी बीच राजद प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने रोड शो के दौरान मीडिया से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने भाजपा सांसद रवि किशन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रोजगार जैसे मुद्दों पर खुलकर जवाब दिए।
रवि किशन पर बोले खेसारी लाल यादव
रवि किशन द्वारा भोजपुरी गानों को अश्लील बताने के आरोप पर खेसारी लाल ने कहा, “वो तो सिर्फ भजन किए हैं, जय संतोषी मां 2 बताई थी उन्हें पहले। उसके बाद शायद उन्होंने सारे धर्म से जुड़ी चीजें कीं। ठीक है, बड़े भाई हैं, बोल सकते हैं। उनको अधिकार है, हमें नहीं। वो हमारे लिए आशीर्वाद हैं।”
प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में अश्लील गानों और माताओं-बहनों के सम्मान को लेकर बयान दिया था। इस पर खेसारी ने कहा, “कोई बात नहीं, आप किसी को शब्दों से छोटा नहीं कर सकते जो कर्मों से बड़ा हुआ है।”
‘जंगलराज’ वाले बयान पर पलटवार
पीएम मोदी के ‘जंगलराज’ वाले बयान पर खेसारी लाल ने पलटवार करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री से बस इतना पूछिए कि लालू यादव को छोड़िए, आपने बिहार में 15 साल क्या किया, उस पर बात करिए।”
रोजगार पर बोले खेसारी
खेसारी ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा, “हमारे जितने भाई हैं, सब बेरोजगार हैं। आपने रोजगार क्यों नहीं दिया? अगर आपने इतने साल चाचा को दिए, तो अब 5 साल भतीजे को भी दे दीजिए। अगर वो काम न करे, तो उसे भी बदल दीजिए।”
जनसमर्थन के सवाल पर खेसारी लाल यादव ने दावा किया कि उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। वहीं, प्रधानमंत्री द्वारा राजद और कांग्रेस पर ‘कट्टा-दुनाली’ की राजनीति करने के बयान पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “ये लोग बेरोजगारी पर बात नहीं करेंगे, सिर्फ उसी पर बात करेंगे।”
खेसारी लाल यादव ने कहा कि उनका मकसद छपरा की जनता की आवाज उठाना और युवाओं को रोजगार दिलाना है। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता इस बार बदलाव लाने का काम करेगी।
ये भी देखें : CM Yogi Diwali Gift 2025: दीपावली के मौके पर CM Yogi का जनता को बड़ा तोहफा
ये भी पढ़ें : Bihar Election 2025: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर का बयान, कहा – ”बिहार चुनाव में NDA जीत की ओर! ”

