Bihar Floor Test: इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से आ रही है, जहां पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने सभी विधायकों और विधान परिषद के सभी सदस्यों को अपने आवास में ही कैद कर लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तेजस्वी यादव ने अपने सभी विधायकों और विधान परिषद सदस्यों को प्रभावी तरीके से अपने सरकारी आवास 5 देशरत्न मार्ग पर ही कैद कर लिया है. इसका मतलब यह है कि बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले किसी भी विधायक को तेजस्वी के आवास से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी.
सूत्रों के मुताबिक, राजद विधायक दल की बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के सभी विधायकों और विधान परिषद सदस्यों को अपने-अपने घर से कपड़े लाने को कहा है. कहा जा रहा है कि सोमवार सुबह तक राजद के सभी विधायक और विधान परिषद सदस्य तेजस्वी यादव के साथ उनके 5 देशरत्न मार्ग स्थित आवास पर रहेंगे.
बंगला नंबर 5 से जाएंगे विधानसभा
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को नीतीश कुमार सरकार के फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए राजद के सभी विधायक और विधान परिषद सदस्य बंगला नंबर 5 से विधानसभा जाएंगे. राजद विधायक दल की बैठक के दौरान तेजस्वी यादव ने मौके पर मौजूद वामपंथी विधायकों और विधान परिषद के सभी सदस्यों से पूरी ताकत के साथ एकजुट रहने की अपील की है. इस दौरान विधायकों ने भी हाथ उठाकर तेजस्वी यादव का समर्थन किया.
खाने-पीने और रहने की व्यवस्था की गई
बता दें कि फिलहाल तेजस्वी यादव के आवास पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. मीडिया कर्मियों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है. आवास के गेट पर बैरिकेडिंग कर दी गई है. सभी विधायकों और विधान परिषद सदस्यों को बाहर जाने की इजाजत नहीं है. पुरुष विधायकों और महिला विधायकों के रहने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है. तेजस्वी यादव के आवास पर खाने-पीने से लेकर रहने तक की व्यवस्था की गई है.