Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार कई नए चेहरे किस्मत आज़मा रहे हैं, लेकिन इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज के टिकट पर चुनाव लड़ने जा रहे अखिलेश कुमार अचानक गायब हो गए हैं।
पार्टी ने बताया कि अखिलेश कुमार नामांकन दाखिल करने से ठीक पहले एक मंदिर में पूजा करने गए थे, लेकिन उसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं है। मोबाइल भी नॉट रिचेबल है और हर जगह तलाशने के बावजूद अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
अगवा होने की आशंका
जन सुराज पार्टी के सूत्रों का कहना है कि जिस तरीके से अखिलेश अचानक लापता हुए हैं, उससे ये आशंका जताई जा रही है कि उन्हें अगवा किया गया है। पार्टी ने कहा है कि वे इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं और जरूरत पड़ी तो पुलिस की मदद भी ली जाएगी।
नामांकन भी नहीं कर पाए
इस घटना ने पार्टी को मुश्किल में डाल दिया है, क्योंकि शुक्रवार नामांकन का आखिरी दिन था और शाम 5 बजे के बाद प्रक्रिया बंद हो गई। इसका मतलब ये है कि अब अखिलेश कुमार का नामांकन नहीं हो पाया, और वो इस बार का चुनाव लड़ने से बाहर हो गए हैं।
अब सवाल उठ रहा है कि क्या पार्टी ने उनकी जगह किसी और को टिकट देकर नामांकन कराया या सीट खाली रह गई? फिलहाल इस पर पार्टी की ओर से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है।
परिवार और पार्टी कर रही हैं खोजबीन
पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लगातार अखिलेश के घर और जान-पहचान वालों से संपर्क कर रहे हैं। लेकिन अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पार्टी का कहना है कि पूरी वस्तुस्थिति को समझने की कोशिश की जा रही है। अगर जरूरत पड़ी, तो जल्द ही FIR दर्ज कराई जाएगी।
पहली बार चुनाव लड़ रही जन सुराज पार्टी
गौरतलब है कि प्रशांत किशोर की अगुवाई में बनी जन सुराज पार्टी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही है और पूरे बिहार की 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का दावा कर रही है। पार्टी ने हर सीट पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया था।
लेकिन चुनाव से ठीक पहले इस तरह किसी उम्मीदवार का गायब हो जाना, वो भी नामांकन वाले दिन, चुनावी माहौल में कई सवाल खड़े कर रहा है।
ये भी देखें : CM Yogi Diwali Gift 2025: दीपावली के मौके पर CM Yogi का जनता को बड़ा तोहफा
ये भी पढ़ें : Bihar Election 2025: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर का बयान, कहा – ”बिहार चुनाव में NDA जीत की ओर! ”

