Bihar Elections 2025: बिहार की सियासत में आज बड़ा दिन रहा। पटना के मौर्या होटल में महागठबंधन (INDIA Alliance) की बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें तेजस्वी यादव को औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया गया। वहीं, वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी को उप मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया। यह ऐलान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने किया। उन्होंने बताया कि महागठबंधन की सरकार बनने पर दो डिप्टी सीएम होंगे।
सिर्फ तेजस्वी का चेहरा पोस्टर पर
प्रेस कॉन्फ्रेंस के मंच पर लगे पोस्टर में सिर्फ तेजस्वी यादव की फोटो थी किसी और नेता की तस्वीर नहीं थी। यानी अब साफ है कि पूरा चुनाव महागठबंधन तेजस्वी यादव के चेहरे पर ही लड़ेगा।
अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी और एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा, “हम अमित शाह जी और बीजेपी अध्यक्ष से पूछना चाहते हैं कि आपके गठबंधन का सीएम चेहरा कौन है? हमने देखा कि महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया, लेकिन बाद में किसी और को मुख्यमंत्री बना दिया गया।”
उन्होंने आगे कहा, “देश और बिहार में हालात चिंताजनक हैं। जो सरकार की आलोचना करता है, उसे जेल भेज दिया जाता है। किसान, मजदूर, आम आदमी — सब परेशान हैं। जनता बदलाव चाहती है और उसकी नजर अब बिहार पर है।”
तेजस्वी का पलटवार
तेजस्वी यादव ने भी इस मौके पर एनडीए पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “हमारी तरह एनडीए की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों नहीं होती? चुनाव के बाद बीजेपी, जेडीयू को खत्म करने की कोशिश कर रही है। नीतीश कुमार के साथ एनडीए में अन्याय हो रहा है। बीजेपी ने नीतीश कुमार को सीएम चेहरा घोषित नहीं किया है, क्योंकि वे उन्हें सीएम बनाना ही नहीं चाहते।”
मुकेश सहनी ने कहा – “अब बीजेपी को तोड़ेंगे…”
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने भावुक अंदाज़ में कहा, “मैं साढ़े तीन साल से इस पल का इंतज़ार कर रहा था। जब बीजेपी ने हमारी पार्टी और विधायकों को तोड़ा था, तब हमने गंगाजल हाथ में लेकर कसम खाई थी कि बीजेपी को जब तक तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं। अब वक्त आ गया है। हम महागठबंधन के साथ मिलकर बिहार में अपनी सरकार बनाएंगे और बीजेपी को राज्य से बाहर करेंगे।”
कांग्रेस और वाम दलों का भरोसा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, “INDIA गठबंधन पूरी तरह एकजुट है। बिहार में हमारी सरकार बनना तय है।” सीपीआई(एमएल) के नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा, “इस बार महागठबंधन में 7 दल हैं। बिहार बदलाव के लिए तैयार है — बदलो सरकार, बदलो बिहार! महिलाएं और युवा इस चुनाव का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।”
अशोक गहलोत ने आगे कहा, “देश में अघोषित आपातकाल जैसा माहौल है। मैंने अपने 50 साल के राजनीतिक जीवन में ऐसा चुनाव आयोग नहीं देखा। बीजेपी भ्रम फैलाकर चुनाव जीतती है, लेकिन इस बार जनता सब समझ चुकी है।”
बीजेपी का पलटवार
महागठबंधन के पोस्टर पर सिर्फ तेजस्वी यादव की फोटो होने पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तंज कसा। उन्होंने कहा, “पोस्टर से राहुल गांधी और बाकी नेताओं को डिलीट कर दिया गया है। कांग्रेस का सम्मान चोरी हो चुका है। क्या आरजेडी राहुल गांधी को बोझ मानती है? कल तक कांग्रेस खुद को बड़ा भाई कह रही थी, आज वो कहीं नजर नहीं आ रही।”
बीजेपी ने कहा कि महागठबंधन में “न मिशन है, न विज़न — बस भ्रम और फूट है।”
ये भी देखें : CM Yogi Diwali Gift 2025: दीपावली के मौके पर CM Yogi का जनता को बड़ा तोहफा
ये भी पढ़ें : Bihar Election 2025: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर का बयान, कहा – ”बिहार चुनाव में NDA जीत की ओर! ”

