Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 नजदीक आते ही सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। सूबे का सबसे बड़ा सवाल यही है कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? हालिया सी-वोटर सर्वे के नतीजों ने राजनीति का पारा और चढ़ा दिया है।
तेजस्वी यादव बने पसंदीदा चेहरा
सर्वे के अनुसार, आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को अभी भी जनता का सबसे ज्यादा समर्थन मिल रहा है। लगभग 35% लोगों ने उन्हें मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे पसंदीदा उम्मीदवार बताया। हालांकि फरवरी से उनकी लोकप्रियता में करीब 5% की कमी दर्ज हुई है।
नीतीश कुमार का घटता ग्राफ
राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार इस बार तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। सर्वे में केवल 16% लोगों ने उन्हें अगला सीएम चुना। फरवरी में यह आंकड़ा 18% था, जो अप्रैल में 15% तक गिर गया। जून में फिर 18% हुआ, लेकिन अगस्त में घटकर 14% और सितंबर में थोड़ा सुधरकर 16% पर आ गया।
प्रशांत किशोर की चौंकाने वाली बढ़त
सबसे बड़ा सरप्राइज प्रशांत किशोर के खाते में गया। जन सुराज पार्टी के संस्थापक और पूर्व राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर को 23% समर्थन मिला है। फरवरी में यह आंकड़ा 14% था, जो अगस्त तक बढ़कर 21% और अब 23% तक पहुंच गया है। इसका मतलब है कि उन्होंने लोकप्रियता के मामले में नीतीश कुमार को पीछे छोड़ दिया है।
त्रिकोणीय मुकाबला और बढ़ी दिलचस्पी
बिहार की राजनीति अब त्रिकोणीय होती दिख रही है –
- एनडीए के साथ जेडीयू-बीजेपी गठबंधन
- इंडिया गठबंधन के साथ आरजेडी
- जन सुराज पार्टी के साथ प्रशांत किशोर
इससे मुकाबला और ज्यादा दिलचस्प बन गया है। सवाल यह भी है कि अगर एनडीए जीता तो क्या बीजेपी किसी नए चेहरे को सीएम बनाएगी या नीतीश कुमार पर ही भरोसा करेगी? वहीं, अगर विपक्ष जीता तो तेजस्वी की ताजपोशी तय मानी जा रही है।
चुनाव की तैयारी और आगे का रोडमैप
बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर चुनाव नवंबर 2025 में होने की संभावना है। चुनाव आयोग अगले सप्ताह आधिकारिक तारीखों का ऐलान कर सकता है। तब तक सर्वे के ये नतीजे ही जनता के मूड को समझने का अहम संकेत माने जा रहे हैं।
सी-वोटर सर्वे का खुलासा
साफ है कि इस बार बिहार चुनाव का मुकाबला बेहद रोचक और अप्रत्याशित होगा। जनता की पसंद फिलहाल तेजस्वी यादव हैं, लेकिन प्रशांत किशोर का तेजी से उभरना और नीतीश कुमार का ग्राफ गिरना सियासत की तस्वीर को बदल सकता है।
ये भी पढ़ें : Bareilly Violence: बरेली में जुमे की नमाज़ से पहले इंटरनेट बंद, इंटरनेट सेवाएं 48 घंटे के लिए निलंबित
ये भी देखें : Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले राज भूषण चौधरी ने कही ये बड़ी बात