Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। इस बार 3 करोड़ 70 लाख से ज्यादा मतदाता 122 सीटों पर 1302 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार के आधा दर्जन से ज्यादा मंत्री भी मैदान में हैं।
इस चरण में 45,399 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से ज्यादातर यानी 40,073 केंद्र ग्रामीण इलाकों में हैं। कुल मतदाताओं में लगभग 1.75 करोड़ महिलाएं शामिल हैं। हिसुआ (नवादा) सीट पर सबसे ज्यादा 3.67 लाख वोटर हैं, जबकि लौरिया, चनपटिया, रक्सौल, त्रिवेणीगंज, सुगौली और बनमखी में 22-22 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
पहले चरण में 121 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी, जिसमें 65% से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया था।
सीमांचल की सीटों पर खास नजर
दूसरे चरण में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जैसे नेपाल बॉर्डर से सटे जिलों में वोटिंग हो रही है। ये इलाके सीमांचल क्षेत्र में आते हैं, जहां मुस्लिम आबादी ज्यादा है, इसलिए ये चरण एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।
सुरक्षित और पारदर्शी मतदान के लिए राज्यभर में चार लाख से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
इस चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों पर सबकी नजर है, उनमें जेडीयू के बिजेंद्र प्रसाद यादव (सुपौल), भाजपा के प्रेमेंद्र कुमार (गया टाउन), रेनू देवी (बेतिया), नीरेज कुमार सिंह ‘बबलू’ (छातापुर), लेशी सिंह (धमदाहा), शीला मंडल (फुलपरस) और जमा खान (चैनपुर) शामिल हैं।
सुबह-सुबह उत्साह दिखा, गया में सबसे ज्यादा वोटिंग
चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक पूरे बिहार में 14.55% वोटिंग दर्ज की गई है। जिलों में गया सबसे आगे है, जहां अब तक 15.97% मतदान हुआ है। वहीं भागलपुर में वोटिंग की रफ्तार थोड़ी धीमी रही, यहां सिर्फ 13.43% वोट पड़े हैं। सुबह के पहले दो घंटे में युवाओं और महिलाओं की भागीदारी खास तौर पर दिखी। पटना, गया, गोपालगंज, जमुई और औरंगाबाद में सुबह से ही लोग कतारों में नजर आए, जबकि शहरी इलाकों में वोटिंग धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है।
ये भी पढ़ें: Faridabad AK-47: फरीदाबाद में AK-47 राइफलें और विस्फोटक बरामद, दो गिरफ्तार, एक फरार
ये भी देखें: Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में Gen Z पर राहुल गांधी का असर? प्रशांत किशोर ने खोली पोल!

