Bihar Case: बिहार की सियासत से लेकर अपराध की दुनिया तक बड़ा नाम रहे मोकामा के बाहुबली और पूर्व विधायक अनंत सिंह को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। ये गिरफ्तारी कुख्यात अपराधी से नेता बने दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में हुई है। पुलिस ने अनंत सिंह को बाढ़ के बेढ़ना गांव से पकड़ा और तुरंत पटना के लिए रवाना हो गई।
इस पूरे ऑपरेशन की कमान खुद पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने संभाली।
अज्ञात स्थान पर ले जाया गया अनंत सिंह
गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा को लेकर पुलिस ने कड़ा कदम उठाया। एसएसपी को शक था कि अनंत सिंह के साथ किसी तरह की अप्रिय घटना हो सकती है, इसलिए उन्हें सीधे थाने या जेल नहीं ले जाया गया। पुलिस ने अनंत सिंह को गोपनीय तरीके से किसी अज्ञात स्थान पर पहुंचाया, जहां सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं।
एसएसपी ने सिर्फ इतना कहा – “अनंत सिंह को अज्ञात स्थान पर रखा गया है।”
क्या कहा पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने
एसएसपी ने बताया, “30 अक्टूबर को मोकामा में पथराव की घटना के दौरान दुलारचंद यादव घायल हुए थे, जिनका आपराधिक इतिहास भी रहा है। बाद में उनकी मौत हो गई। जांच में पता चला कि इस दौरान आचार संहिता का उल्लंघन भी हुआ है। उसी केस में अनंत सिंह की गिरफ्तारी हुई है।” उन्होंने बताया कि मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम नाम के दो लोग भी पकड़े गए हैं। ये दोनों अनंत सिंह के पैतृक गांव लदमा के रहने वाले हैं और घटना के वक्त मौके पर मौजूद थे।
पटना एसएसपी के बयान के मुख्य बिंदु
• मामले की जांच सीआईडी (CID) द्वारा भी की जा रही है।
• पटना पुलिस अनंत सिंह और दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेगी।
• चुनाव खत्म होने के बाद रिमांड की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
• गिरफ्तारी वीडियो फुटेज, बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हुई।
• आगे की कार्रवाई बाढ़ कोर्ट में पेशी के बाद तय होगी।
• जरूरत पड़ी तो केस को एमपी-एमएलए कोर्ट में ट्रांसफर किया जा सकता है।
अनंत सिंह को कहां रखा
फिलहाल अनंत सिंह को कहां रखा गया है, इस बारे में पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन माना जा रहा है कि सुरक्षा कारणों से उन्हें पूरी तरह अलग और सुरक्षित जगह पर रखा गया है। बाढ़ कोर्ट में पेशी के बाद अगला कदम तय होगा। इस गिरफ्तारी के साथ एक बार फिर से बिहार की राजनीति और अपराध जगत में हलचल मच गई है, क्योंकि अनंत सिंह का नाम लंबे समय से विवादों और कई बड़े मामलों से जुड़ा रहा है।
ये भी पढ़ें: Lucknow News: कुछ ही मिनटों में तबाही… तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, पांच फायरमैन घायल
ये भी देखें: Lalu Yadav News: लालू यादव का केंद्र सरकार पर तंज,”छठ पर ट्रेन का वादा सिर्फ एक जुमला!”

