Bihar Assembly Winter Session: बिहार विधानसभा में नई सरकार के गठन के बाद शीतकालीन सत्र की शुरुआत के पहले ही दिन एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसने पूरे सदन का माहौल हल्का और खुशनुमा बना दिया। शपथ ग्रहण की प्रक्रिया चल ही रही थी कि तभी BJP विधायक और कभी लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी रहे रामकृपाल यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पास पहुँचे और उन्हें बड़े प्यार से गले लगा लिया।
यह पल अचानक था, लेकिन राजनीति में सौहार्द की एक बेहतरीन मिसाल बन गया।
शपथ ग्रहण में दिखी गर्मजोशी
1 दिसंबर को विधानसभा का 18वां सत्र शुरू हुआ। नवनिर्वाचित विधायक अपनी-अपनी सीटों पर बैठे थे और बारी-बारी से शपथ ले रहे थे। इसी दौरान रामकृपाल यादव सीधे तेजस्वी यादव की ओर बढ़े और बिना किसी औपचारिकता के उन्हें गले लगा लिया। तेजस्वी भी मुस्कुराते हुए इस गर्मजोशी का जवाब देते दिखे। कुछ ही सेकंड का यह पल यह दिखाने के लिए काफी था कि राजनीति में भले ही विचार भिन्न हों, लेकिन दिलों में कड़वाहट होना जरूरी नहीं।
रामकृपाल यादव ने RJD छोड़कर BJP का थामा हाथ
रामकृपाल यादव कभी लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सबसे भरोसेमंद नेताओं में गिने जाते थे। बाद में मतभेद बढ़े और उन्होंने RJD छोड़कर BJP का साथ पकड़ लिया। तब से दोनों नेता अलग राजनीतिक रास्तों पर चल रहे हैं।
ऐसे में तेजस्वी और रामकृपाल का इस तरह मिलना स्वाभाविक रूप से सभी की नजरों में आ गया और चर्चा का विषय बन गया।
5 दिसंबर तक चलेगा शीतकालीन सत्र
शीतकालीन सत्र 1 से 5 दिसंबर तक चलेगा। दूसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। इसके बाद राज्यपाल का अभिभाषण और अन्य विधायी कार्य पूरे किए जाएंगे। सरकार इस दौरान दूसरा अनुपूरक अनुदान भी पेश करेगी।
राजधानी पटना में सत्र के दौरान बीएनएसएस की धारा 163 लागू रहेगी, जिसके तहत किसी भी तरह के प्रदर्शन, जुलूस या सार्वजनिक आंदोलन पर रोक रहेगी।
पहले दिन सभी 243 विधायकों ने शपथ ली और इसी बीच यह अनोखा दृश्य सदन की यादगार तस्वीर बन गया।
ये भी पढ़ें: SIR Update: वोटर लिस्ट में सुधार का आखिरी मौका बढ़ा! SIR अब चलेगा 11 दिसंबर तक
ये भी देखें: Shimla Sanjauli Masjid News: जुमे की नमाज को लेकर शिमला के संजौली में हंगामा !

