Bigg Boss OTT 3 : बिग बॉस सीजन 3 में सभी खिलाड़ियों ने अपना खेल खेलना शुरू कर दिया है। इस बीच बिग बॉस ने भी उन्हें अपनी उंगलियों पर नचाना शुरू कर दिया है। बता दें कि ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में 24 जून के एपिसोड में एक नॉमिनेशन टास्क करवाया गया था। इस टास्क में घर के सभी सदस्यों को लिविंग एरिया में बुलाया गया और सभी को दो-दो नाम देने को बोला गया। हालांकि ये टास्क सार्वजनिक नहीं था। अब इस दौरान दो लोग नॉमिनेट भी हो गए। एक तो नीरज गोयत जो बॉक्सर हैं और दूसरी शिवानी कुमारी जो एक यूट्यूब व्लॉगर हैं नॉमिनेट हुए। अब ऐसी खबर आ रही है कि मिड वीक एविक्शन किया जाएगा। इतना ही नहीं ये भी बताया जा रहा है कि पहला एलिमिनेशन सभी घरवाले ही मिलकर डिसाइड करेंगे।
नॉमिनेशन के टास्क ने पलटा पासा
गौरतलब है कि Bigg Boss OTT 3 में सभी सदस्यों को एक टास्क दिया गया था, जिसमें कि सभी ने दो-दो कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया। हालांकि बेघर होने के लिए उन्हीं दो को नॉमिनेट किया गया, जिनका नाम जनता की एजेंट ने बिग बॉस को दिया था। यानी की सना सुल्तान ने जिन दो को नॉमिनेट किया था, उन्हें ही इस हफ्ते बेघर करने के लिए चुना जाएगा। लेकिन इस नॉमिनेशन से नीरज को उतना फर्क नहीं पड़ा क्योंकि वह शुरू से ही समझदारी वाली बातें करते हुए दिख रहे है और जनता का दिल जीत रहे हैं। इस नॉमिनेशन से खास असर शिवानी पर पड़ा है और वह बौखला गई हैं।
नॉमिनेट होने के बाद क्यों बदला शिवानी का रूप ?
अगर बात की जाए बीते एपिसोड की तो वो आपने देखा होगा और ये पता होगा कि कैसे दीपक चौरसिया और अरमान मलिक के बीच जंग छिड़ गई थी। वहीं, इस दौरान शिवानी बेवजह दूसरे के फटे में टांग अड़ाती हुई भी दिखाई दी थीं। उन्होंने इस जंग के माहौल में दीपक चौरसिया का साथ दिया था और चीखम-चिल्ली करना शुरू कर दिया था। जिसे देख कर लोगों ने यही कहा था कि वह इसी वजह से नॉमिनेट हुई हैं, इसलिए दिखने के लिए ऐसी हरकतें कर रही है।
ये भी पढ़ें..
क्या बारिश बिगाड़ेगी भारत खेल ? मैच धूला तो जानिए कौन सी टीम खेलेगी वर्ल्ड कप फाइनल
कौन होगा इस हफ्ते घर से बेघर ?
अब सवाल ये आता है कि मिड वीक एविक्शन हुआ तो पहले ही हफ्ते में कौन होगा बेघर, देखिए घर में है कुल 16 लोग हैं और सवा महीने यानी 45 दिन इस शो को चलना है। आपको बता दें इन्ही 45 दिन में 6 वीकेंड आएंगे और अगर हर हफ्ते ये 1-1 लोगों को नॉमिनेट किया जाए या निकाला जाए तो फिनाले में 10 लोग पहुंच जाएंगे। इसलिए मेकर्स मिड वीक या फिर डबल एविक्शन का सहारा लेते हुए दिखाई दे रहे है और रही बात इस हफ्ते के एविक्शन की तो शिवानी के चांसेज घर से बेघर होने के ज्यादा नज़र आ रहे हैं क्योंकि वह उस तरह से अपना एफर्ट इस शो पर डालती हुई नज़र नहीं आ रही हैं जैसा की नीरज करते हुए देखाई दे रहे हैं। उनकी सोशल मीडिया पर काफी तारीफ भी हो रही है तो जनता का उनको प्यार मिल रहा है। हालंकि अब देखना होगा कि कौन होगा बिग बॉस के घर से बेघर।