UP PET Exam: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में एक बड़ी चूक सामने आई है। देवरिया जिले के रामपुर कारखाना क्षेत्र स्थित अशोक इंटरमीडिएट कॉलेज, डुमरी में आयोजित द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी ने प्रश्नपत्र लेकर परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने का दुस्साहस कर डाला। इस घटना ने प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा दिया है।
बीमार होने का बहाना बना कर अभ्यर्थी प्रश्नपत्र लेकर भागा
शनिवार को हुई PET परीक्षा की द्वितीय पाली में प्रवीण कुमार यादव नामक अभ्यर्थी परीक्षा दे रहा था। परीक्षा समाप्त होने के लगभग आधा घंटा पहले उसने अपना OMR शीट भर ली और कक्ष निरीक्षकों अवधेश कुमार सिंह एवं सुरेंद्र प्रसाद से अपनी तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर बाहर जाने की अनुमति ली।
दोनों कक्ष निरीक्षकों को गुमराह कर वह प्रश्नपत्र अपने साथ लेकर केंद्र से समय से पूर्व ही बाहर निकल गया। कुछ समय बाद जब केंद्र प्रशासन को इस गड़बड़ी की जानकारी हुई, तो वहां हड़कंप मच गया। केंद्र से लेकर चौराहे तक उसकी तलाश की गई, लेकिन वह लापता हो चुका था।
तीनों पर दर्ज हुआ मुकदमा
इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए केंद्र व्यवस्थापक देवेंद्र नाथ तिवारी ने प्रवीण कुमार यादव सहित दोनों कक्ष निरीक्षकों के खिलाफ तहरीर दी। इस आधार पर रामपुर कारखाना पुलिस ने तीनों के खिलाफ उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधन निवारण अध्यादेश 2024 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
थानाध्यक्ष अभिषेक राय ने बताया कि “एक अभ्यर्थी के प्रश्नपत्र के साथ केंद्र से समय पूर्व बाहर निकलने की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।”
PET परीक्षा में जा रहे परीक्षार्थी सड़क हादसे में घायल
इसी PET परीक्षा में शामिल होने जा रहे आधा दर्जन परीक्षार्थी एक सड़क हादसे का शिकार हो गए। रविवार सुबह देवरिया जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र अंतर्गत कंचनपुर चौराहे के पास परीक्षार्थियों से भरी एक कमांडर जीप अनियंत्रित होकर खड़े टेंपो से जा टकराई।
कुशीनगर और फाजिलनगर के परीक्षार्थी घायल
हादसे में कुशीनगर के कसया निवासी इरशाद अंसारी, रामकोला की साक्षी, फाजिलनगर की गीता समेत लगभग छह परीक्षार्थी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि जीप का स्टेयरिंग लॉक हो जाने से वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर प्राइवेट वाहन के माध्यम से देवरिया जिला अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने वाहन किए जब्त, जांच शुरू
थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने जानकारी दी कि “हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को थाने लाया गया है। घायलों को अस्पताल भेजा गया, उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।”
ये भी पढ़ें : Amroha News: अमरोहा में अवैध होर्डिंग्स और अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा, बड़ी संख्या में बैनर-जप्त
ये भी देखें : समाज में शांति बनाए रखने की अपील, मदनी के बयान पर शंकराचार्य की दो टूक