केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के संयुक्त पहल से गरीब परिवारों को भ्रष्टाचार मुक्त राशन सहित अन्य खाद्य पदार्थों को सस्ते दर पर उपलब्ध कराने के लिए कानपुर नगर के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत विभाग 75 मॉडल शॉप खोलने की तैयारी की है। इन सभी सरकारी दुकानों का भूमिपूजन स्वतंत्रता दिवस पर किया जाएगा। यह जानकारी शनिवार को उपायुक्त श्रम रोजगार मनरेगा डीसी रमेश चन्द्र ने दी।
बता दें कि उन्होंने बताया कि पंचायत विभाग द्वारा इन सभी दुकानों का निर्माण कराया जाएगा। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी मनरेगा विभाग को दी गई है। कानपुर नगर के ग्रामीण क्षेत्रों में खुलने वाले 75 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों को सरकारी जमीन पर खोला जाएगा। अधिकतर मॉडल शॉप ग्राम पंचायत के आस-पास खोली जाएगी।
साढ़े नौ लाख में बनकर तैयार होगी एक मॉडल शॉप
डीसी मनरेगा रमेश चन्द्र ने बताया कि सरकारी दुकानों के निर्माण के लिए 90 फीसदी दुकानों के स्थान का चयन भी हो चुका है। जो शेष है उनका भी स्थान एक या दो दिन में निर्धारित हो जाएगा। निर्माण का पूरा कार्य मनरेगा विभाग कराएगा और उसमें विद्युत से जुड़े कार्य को ग्राम पंचायत विभाग कराएगा। एक दुकान तैयार होने में नौ लाख पचास हजार रुपए का खर्च आएगा।
दुकानों में होगा कॉमन सिविल सेंटर
रमेश चन्द्र ने बताया कि प्रत्येक दुकान में सरकारी गल्ले के साथ अन्य सामानों की बिक्री होगी और इसके साथ ही सभी मॉडल दुकानों में कॉमन सिविल सेंटर भी खोला जाएगा। जहां ग्रामीणों को आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र सहित अन्य सरकारी कार्य किए जाएंगे। इन दुकानों की जिम्मेदारी जिस दुकानदार को दी जाएगी, उन्हें हटाया भी जा सकता है, यदि उसके खिलाफ किसी प्रकार की शिकायत होगी तो कार्रवाई भी की जाएगी।