Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल के बाद अब प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। हिंसा और उपद्रव में शामिल लोगों की अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई शुरू हो गई है।
इसी कड़ी में शनिवार को बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) ने आईएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और बवाल के आरोपी डॉ. नफीस खां की जखीरा इलाके में बनी ‘रजा पैलेस’ नाम की बारातघर पर बुलडोजर चलाया।
भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में कार्रवाई
कार्रवाई से पहले प्रशासन ने सबसे पहले बिजली कनेक्शन काटा, फिर तीन बुलडोजर और BDA की टीम मौके पर पहुंची और अवैध हिस्से को गिरा दिया।
इस दौरान भारी पुलिस बल, पीएसी और रैपिड एक्शन फोर्स मौके पर तैनात रही ताकि कोई भी हंगामा न हो सके।
प्रशासन के मुताबिक, यह इमारत वक्फ या सरकारी ज़मीन पर अवैध कब्जा करके बनाई गई थी। रजा पैलेस को डॉ. नफीस खां और उनके साझेदार शोहेब बेग की संपत्ति बताया जा रहा है।
रजा पैलेस को पहले दिया गया था नोटिस
BDA के अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई से पहले डॉ. नफीस को नोटिस दिया गया था, लेकिन समय पर कोई जवाब नहीं आया।
इसके बाद शनिवार को टीम ने जाकर गेट का ताला तोड़ा, प्रशासनिक ताला लगाया और इमारत को सील कर दिया।
इस पूरी कार्रवाई के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री और कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। बीडीए ने साफ कहा कि ये पूरी तरह कानूनी और नियम के अनुसार की गई कार्रवाई है।
पहले ही हो चुकी है गिरफ्तारी
इससे पहले मौलाना तौकीर रजा, डॉ. नफीस खां और नदीम खां को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। डॉ. नफीस की मार्केट को भी बवाल के बाद सील कर दिया गया था। साथ ही फाइक इंक्लेव में फरहत खां के मकान पर भी बुलडोजर चला है।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने कहा कि यह कार्रवाई विकास प्राधिकरण की रेगुलर कार्रवाई है और सभी नियमों के तहत हो रही है। पुलिस की तैनाती सिर्फ इसलिए है कि कानून व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने कहा कि शहर में शांति बनी हुई है, किसी को घबराने की जरूरत नहीं है।
ये भी पढ़ें : IND vs WI: भारत का शानदार प्रदर्शन, वेस्टइंडीज को नहीं मिला टिकने का मौका, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
ये भी देखें : ‘महादेव पूजा का विषय है या लव का’ I Love Mahadev पर भड़के शंकराचार्य