आज जिला बदायूं कस्बा उझानी के ए0पी0एम(पी0जी0) महाविद्यालय में जनपद के इण्टरमीडिएट कालेजों में आयोजित विवध प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण समारोह बडे़ ही हषेल्लिास से मनाया गया। जनपद के सभी इण्टर कालेजों से आये हुये प्रधानाचार्य शिक्षक व छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय का भ्रमण किया व महाविद्यालय के विज्ञान सकाय के प्रकक्ता कृष्ण शर्मा, कु0 अदिति गुप्ता, जीतपाल, सुचित कुमार के द्वारा लगाई गयी विज्ञान प्रदर्शिनी इसके बाद चित्रकला के प्रवक्ता सुमित शंखधार, गृह विज्ञान की प्रवक्ता श्रीमती शलिनी शर्मा, भुगोल प्रवक्ता राम कुमार व कामर्स प्रवक्ता गौरव माहेश्वरी, मोनिका सिंह के द्वारा लगाई प्रद्वर्शिनी का भ्रमण किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रगान से किया गया।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि हरीश शाक्य जी विधायक (114-बिल्सी विधानसभा क्षेत्र) व महाविद्यालय प्रवन्ध समिति के अध्यक्ष विष्णु भगवान अग्रवाल को सम्मान आसन ग्रहण करवाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि व अध्यक्ष जी के द्वारा माँ सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्वल करके किया गया। महाविद्यालय के निदेशक डा0 एम0 एस0 ए0 अग्रवाल महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 प्रशान्त वशिष्ठ, उपप्रचार्य श्री शिशुपाल सिंह, डा0 के द्वारा पुष्प् अर्पित किये गयें।
तत्पश्चात महा0 की छात्राओं मीनाक्षी शाक्य, जमन, निशा राठौर व राजरानी ने सरस्वती वंदना प्रस्तूत की। इसके बाद महाविद्यालय प्राचार्य डा0 प्रशान्त वशिष्ठ जी ने माननीय मुख्य अतिथि के बैज लगाकर स्वागत किया महाविद्यालय के सचिव राम प्रकाश शर्मा जी द्वारा माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। प्रवन्ध समिति के अध्यक्ष विष्णु भगवान अग्रवाल जी के द्वारा महाविद्यालय मुख्य अतिथि को शाॅल उढ़ाकर स्वागत किया गया।महाविद्यालय प्राचार्य जी के द्वारा माननीय मुख्य अतिथि का परिचय दिया गया अतिथियों के स्वागत गीत की प्रस्तुत किया गया।

