आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुधवार 16 अक्टूबर को आगामी विधानसभा चुनावों के लिए आप नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के साथ खिचड़ीपुर में पहली पदयात्राव शुरू की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और जनता को संबोधित किया.
चुनावी प्रचार में जुटी ‘आम आदमी पार्टी’
दरअसल, चुनावों को देखते हुए आम आदमी पार्टी अब जोरों शोरों से चुनाव प्रचार करती हुई दिखाई दे रही है. ऐसे में लगातार आप केन्द्र सरकार पर हमला भी कर रही है. आपको बता दें कि अपनी पदयात्रा के दौरान अरविंद केजरी वाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, दिल्ली की चाभी जनता के हाथ में है और मेरी अपील है कि आप लोगों को जो सुविधा मिल रही है दिल्ली में जैसे-बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल, महिलाओं को फ्री बस यात्रा और बुजुर्गों की तीर्थयात्रा समेत सारी सुविधाएं जारी रखने के लिए आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत के साथ जिताएं.
‘BJP चुनाव जीत गई तो बंद हो जाएंगी मुफ्त योजनाएं’
दिल्ली के पूर्व सीएम ने आगे कहा कि, ‘अगर गलती से भी बीजेपी दिल्ली में आ गई तो ये लोग आप लोगों को मिल रही सारी सुविधाओं को बंद कर देंगे.’ क्योंकि अब इनसे 22 राज्यों की जनता भी पूछ रही कि तुम लोग क्यों नहीं मुफ्त सुविधाएं देते हो? बीजेपी वालों से देश के लोग सवाल न पूछ सकें, इसलिए दिल्ली में हमने जो 10 साल में काम किए, उसे ये बर्बाद कर रहे हैं.
‘BJP ने हमें बहुत परेशान किया’
तो वहीं आगे खिचड़ीपुर में आयोजित पदयात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, पिछले डेढ़ साल में केंद्र सरकार ने उन्हें और दिल्लीवालों को बहुत परेशान किया है। उन्होंने बताया कि हाल ही में वे और मनीष सिसोदिया जेल से छूटकर बाहर आए हैं, जो कि उनकी पार्टी और समर्थन करने वाले लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है। केजरीवाल ने इस बात पर जोर दिया कि उनकी पार्टी दिल्ली के लोगों के हक के लिए लड़ाई जारी रखेगी।
ये भी पढ़ें…
Noida: जिलाधिकारी और रेलवे बोर्ड चेयरमैन पर 20 लाख की मिट्टी चोरी का आरोप, कोर्ट ने दिए जांच के आदेश
उन्होंने जनता के सामने सवाल उठाते हुए कहा, “हमारा कसूर क्या है? पिछले दस साल से दिल्ली में हमारी सरकार है, और तब से इन लोगों ने हमारे कामों को रोकने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है। जो विकास मैंने दिल्ली में किया है, वह भारत के पिछले 75 साल में कभी नहीं हुआ। मैंने दिल्ली में लोगों को फ्री बिजली मुहैया कराई है और 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की है।” केजरीवाल ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए हमेशा प्रयास किए हैं।
केजरीवाल ने आगे कहा, “दिल्ली के बच्चों के लिए स्कूलों की गुणवत्ता में सुधार हुआ है, मोहल्ला क्लीनिक सफलतापूर्वक काम कर रहे हैं, महिलाओं को बस में मुफ्त सफर मिल रहा है, और बुजुर्गों को फ्री तीर्थ यात्रा का लाभ मिल रहा है। आज तक ऐसे काम कभी नहीं हुए। अब गुजरात, हरियाणा और अन्य राज्यों में जहां बीजेपी की सरकारें हैं, लोग उनसे पूछ रहे हैं कि केजरीवाल ने दिल्ली में बिजली मुफ्त कर दी, तो तुम क्यों नहीं कर रहे? इस पर इन लोगों के पास कोई जवाब नहीं था। इसलिए उन्होंने योजना बनाई कि दिल्ली के सभी विकास कार्यों को रोक दिया जाए।”
“बीजेपी का LG के माध्यम से काम रुकवाया”
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और दिल्ली के LG पर निशाना साधते हुए कहा, “पहले इन्होंने LG के जरिए काम रोकने की कोशिश की, लेकिन मैंने आपके किसी भी काम को नहीं रुकने दिया, और दिल्ली के सारे कार्य चलते रहे। फिर इन्होंने मुझे और मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया। मैं पांच महीने जेल में रहा, लेकिन जब मैं छूटकर आया, तो पता चला कि इन लोगों ने आपको बहुत तंग किया है। कहीं सीवर की दिक्कत है, कहीं पीने के पानी की समस्या, तो कहीं कूड़े की समस्या।
मैं सब कुछ ठीक कर दूंगा। अब आपका केजरीवाल आ गया है। दिल्ली में कई जगह सड़कें टूटी हुई थीं, लेकिन आज पूरी दिल्ली में सड़कों की मरम्मत शुरू हो गई है। मैं बाकी चीजों पर भी काम कर रहा हूं, और आपके सभी मुद्दों को हल करूंगा।”