Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने अमेरिका के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है और कहा है कि अगर अमेरिका भारत पर 50% टैरिफ (टैक्स) लगा रहा है, तो भारत को भी 100% टैक्स लगाना चाहिए।
क्या है मामला?
केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार ने अमेरिका के दबाव में आकर अमेरिका से आने वाली कपास (Cotton) पर लगने वाली 11% ड्यूटी हटा दी है। इस फैसले से भारत के किसानों को बड़ा नुकसान होगा, क्योंकि अब अमेरिकी कपास भारत के कपास से 15-20 रुपये किलो सस्ती मिल रही है।
उन्होंने कहा कि अक्टूबर में जब भारतीय किसानों की कपास बाजार में आएगी, तब तक टेक्सटाइल कंपनियां अमेरिका की सस्ती कपास खरीद चुकी होंगी। ऐसे में किसानों की फसल कौन खरीदेगा?
मोदी पर तीखा हमला
केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना “भीगी बिल्ली” से की और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को “कायर और बुजदिल” कहा। उन्होंने कहा कि यूरोप, चीन, कनाडा जैसे देशों ने ट्रंप को जवाब दिया और वह झुक गए। लेकिन मोदी जी चुप हैं।
“140 करोड़ लोग मोदी जी के साथ हैं, आप अमेरिका को जवाब दीजिए,” – केजरीवाल
अडानी का नाम लेकर भी निशाना
केजरीवाल ने उद्योगपति गौतम अडानी का नाम लेते हुए कहा कि अफवाहें हैं कि मोदी जी ने अमेरिका से रिश्ते ठीक रखने के लिए ड्यूटी हटाई ताकि अडानी को बचाया जा सके।
“लोग कह रहे हैं कि अडानी पर अमेरिका में कोई केस चल रहा है और गिरफ्तारी की बात हो रही थी। मोदी जी ने अडानी को बचाने के लिए देश के किसानों और उद्योगों को दांव पर लगा दिया। अगर ये सच है, तो ये बहुत बड़ा धोखा है।”
जनसभा की तैयारी
केजरीवाल ने ऐलान किया कि 7 सितंबर को गुजरात के सुरेंद्रनगर में आम आदमी पार्टी जनसभा करेगी। यह वही जगह है जहां सबसे ज्यादा कपास की खेती होती है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से एकजुट होकर किसानों की आवाज उठाने की अपील की है।
ये भी पढे़ं :-China Tianjin SCO: “हाथ मिलते हैं और नया युग बनता है, Modi‑Xi‑Putin की तियानजिन संगम वाद
ये भी देखें:- Ganesh Chaturthi 2025: पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम, लालबागचा राजा के लिए भक्तों की भारी भीड़