Anant-Radhika Pre Wedding Last Day : अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री- वेडिंग सेरेमनी का जलसा रविवार 3 मार्च को सम्पात हुआ और इन तीन दिनों में गुजरात के जामनगर में देश-विदेश के गेस्ट का मेला लगा। पहले दिन रिहाना की परफॉमेंस से लेकर आखिरी दिन महाआरती तक पूरी अंबानी फैमिली ने जमकर मस्ती की अब आखिरी दिन के सेलिब्रेशन के फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
असली डॉन तो एक ही थी, एक ही है और एक ही रहेगी जानें अंबानी फैमिली का रियल डॉन आखिर है कौन
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने डॉन का सीन रीक्रिएट किया। मुकेश अंबानी स्वैग के साथ ब्लैक सूट और सनग्लास में एक कुर्सी पर बैठे डायलॉग बोलते हैं कि डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है और फिर एंट्री होती है नीता अंबानी की और वो डायलॉग बोलती हैं ये डॉन पकड़ा गया इसके बाद नीता अंबानी कहती हैं कि इस डॉन को उसके चार छोटे छोटे पोते-पोतियों ने पकड़ लिया है जो उनकी उंगली पकड़कर चल रहे हैं।
फिर नीता अंबानी कहती हैं कि चलो मुकेश हम लेट हो रहे हैं हमारे छोटे बेटे अनंत का संगीत है बस फिर क्या था पत्नी का आदेश और मुकेश अंबानी कुर्सी से खड़े हो जाते हैं और नीता अंबानी को यस बॉस कहते हैं उसके बाद नीता अंबानी स्वैग के साथ मुकेश अंबानी की कुर्सी पर बैठती हैं और बैकग्राउंड मुकेश अंबानी की आवाज चलती है हमारी जिंदगी की असली डॉन तो एक ही थी, एक ही है और एक ही रहेगी।
राधिका मर्चेंट की शानदार एंट्री से अनंत के दिल में आई सुनामी की लहरें
जामनगर में अंबानी फैमिली रविवार को महाआरती होस्ट की थी। महाआरती के साथ राधिका मर्चेंट ने शानदार एंट्री ली होने वाली बहू को मुकेश अंबानी ने ताली बजाते हुए चियर किया राधिका धीरे धीरे अनंत की तरफ बढ़ती रही और आगे आकर अनंत ने अपनी लेडी लव का हाथ थामा और स्टेज पर लेकर आए। अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन के तीसरे दिन सुरों का जलवा छाया अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल, प्रीतम, उदित नारायण समेत कई सिंगर्स ने अपनी आवाज से जादू बिखेरा। नीता अंबानी ने फंक्शन के तीसरे दिन भरतनाट्यम परफॉर्मेंस दी।
ये भी पढ़ें : Noida : फ्लैट खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, 10 हजार से ज्यादा फ्लैटों की रजिस्ट्री का हुआ रास्ता साफ
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनकी फैमिली में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, एश्वर्या राय, आराध्या पहुंचे और अनंत-राधिका का प्री-वेडिंग सेरेमनी को खूब एंजॉय किया। किंग खान और उनकी वाइफ ने रोमांटिक सॉन्ग पर परफॉमेंस दिया। अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन के आखिरी दिन सभी भारतीय परिधान में नजर आए।