Anant-Radhika Pre Wedding : दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में शुमार भारतीय रईस मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी इस साल राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे लेकिन उससे पहले गुजरात के जामनगर में अनंत-राधिका का प्री वेंडिग सेलिब्रेशन हो रहा है।
विदेशी सिंगर रिहाना ने अनंत-राधिका की प्री वेडिंग में दी परफॉर्मेंस, मुकेश अंबानी ने कही ये बातें
अनंत-राधिका का प्री वेंडिग सेरेमनी 1 मार्च से शुरू हो चुका है और 3 मार्च तक चलेगा। बात की जाए पहले दिन के प्री वेंडिग सेरेमनी में विदेशी सिंगर रिहाना ने परफॉर्मेंस दी। इसके बाद मुकेश अंबानी ने भावुक कर देने वाली स्पीच दी उन्होंने कहा जब भी मैं अनंत को देखता हूं तो मुझे उनमें अपने पिता धीरूभाई अंबानी की शक्ल दिखाई देती है। मुकेश अंबानी ने कहा मैं अनंत में अनंत शक्ति देखता हूं वह हमेशा से मेरे पिता धीरूभाई का चहेता रहा है।
बी-टाउन के सितारों ने अनंत-राधिका के प्री वेडिंग के पहले दिन बिखेरा अपने लुक से जलवा
मेरे पिता स्वर्ग से हम पर आशीर्वाद बनाए हुए हैं और मुझे यकीन है कि वो बहुत खुश हो रहे होंगे कि उनका दुलारा पोता अनंत का जिंदगी का सबसे खुशनमा पल का जश्न मन रहा है। अनंत-राधिका के प्री वेडिंग सेरेमनी के पहले दिन बी-टाउन के सितारों ने भी लुक से जलवा बिखेरा दीपिका पादुकोण ने ब्लैक कलर की लॉन्ग फ्रॉक ड्रेस पहनी थी गले में ग्रीन कलर का स्टोन चोकर नेकलेस, कानों में ग्रीन स्टोन इयरिंग्स, सटल मेकअप और लाइट रेड लिपशेड के साथ लुक कंपलीट किया तो उनके पति रणवीर सिंह ने वाइट सूट के साथ बड़े शेड वाले ग्लास कैरी किया था कपल ने अपना फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है।

वहीं कियारा अडवाणी ने ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस कैरी किया और अनंत-राधिका के प्री वेडिंग सेरेमनी के पहले दिन हॉटनेस का तड़का लगाया। एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख ने ब्लैक ड्रेस में कहर ढाया उन्होंने कई पोज देकर सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा- जिंदगी सफेद और काले रंग के बीच नाचती है वहाँ काला है, वहाँ सफ़ेद है और बीच में बहुत सारे शेड्स हैं।
अब बात की जाए दूल्हा-दुल्हन के प्री वेंडिंग लुक की यानि अनंत-राधिका की तो अनंत ने फॉर्मल लुक चुना था व्हाइट शर्ट,ब्लैक सूट और सूट पर डायमंड ब्रॉच लगा था और वो काफी डैपर लगे ,वहीं राधिका मर्चेंट ने पिंक कलर की एम्बेलिश्ड ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहनी थी, कानों में इयरिंग्स, गले में नेकलेस से लुक को पूरा किया।
अनंत-राधिका के प्री वेंडिंग सेरेमनी के दूसरे दिन का सेलिब्रेशन शुरू जानें क्या क्या होगा कार्यक्रम में
अब बात करें आज यानि शनिवार को अनंत-राधिका के प्री वेंडिंग सेरेमनी सेलिब्रेशन की तो आज यानि शनिवार को दो इवेंट्स हैं पहले की थीम अ-वॉक ऑन द वाइल्डसाइड है जिसमें मेहमानों को जंगल सफारी पर ले जाया जाएगा क्योंक अनंत को जानवरो से काफी प्यार हैं उनके कई वीडियो जानवरों को खाना खिलाते हुए उन पर प्यार लुटाते हुए वायरल हुए थे। कार्यक्रम शुरू भी हो चुका है जंगल सफारी के बाद दूसरा इवेंट शाम को होगा जिसकी थीम मेला रूज है इस कार्यक्रम में गेस्ट्स के लिए डांस और सॉन्ग परफॉर्मेंस होंगे।