Anant-Radhika Pre Wedding Highlights : बेशक अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन 3 मार्च को खत्म हो चुके हैं लेकिन सोशल मीडिया पर अब भी फोटो और वीडियो छाएं हुए हैं। देश-विदेश के मेहमान अनंत-राधिका के प्री वेडिंग सेरेमनी में शामिल हुए। अब कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हैं पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अपने गानों से विदेशी सिंगर रिहाना को भी फेल कर दिया।
दिलजीत दोसांझ ने अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में जीता सबका दिल
दिलजीत दोसांझ ने अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन के दूसरे दिन परफॉर्मेंस से दिल जीत लिया। इसके अलावा उन्होंने करीना कपूर को रिहाना और बियोन्से से बढ़कर बोला सिंगर ने कहा होगी रिहाना- बियोन्से हमारे लिए तो हमारी करीना ही है इसके बाद दिलजीत के गाने पर करीना ने कमर मटकाई। बता दें दिलजीत करीना कपूर के बहुत बड़े फैन हैं।
अनंत अंबानी ने की दिलजीत से परफॉर्म को थोड़ा बढ़ाने की रिक्वेस्ट तो…
इसके बाद दिलजीत के गानों पर अंबानी फैमिली, और सारे बॉलीवुड, विदेशी मेहमान थिरके। आलम ये रहा कि सिंगर की परफॉर्म का वक्त खत्म हो गया था लेकिन दूल्हे राजा अनंत ने खास विनती की दिलजीत से की पाजी कम से कम 20 मिनट और तो इस पर दिलजीत ने कहा 20 मिनट क्या 30 मिनट सर इसके बाद फिर गाना शुरू कर दिया और सब खूब झूमें।
नीता अंबानी ने दिलजीत की ली गुजराती क्लास
दिलजीत ने मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी का भी दिल जीत लिया एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें नीता अंबानी सिंगर से गुजराती में सवाल पूछती हैं कैम छो तो इस पर दिलजीत आसानी से जवाब देते हैं मजा मा इसके बाद फिर नीता अंबानी सिंगर से पूछती हैं जिसप पर दिलजीत अटक जाते हैं फिर नीता अंबानी उस सवाल को समझाती हैं तो इस पर सिंगर कहते हैं कि मैं लोगों के दिलों में रहता हूं और वहां मौजूद सभी लोग खुश हो जाते हैं और चियर करते हैं।
अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन के आखिरी दिन सिंगरों ने अपने गानों से लोगों को थिरकाया
3 मार्च को अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन के आखिरी दिन सिंगरों ने अपने गानों से लोगों को थिरकाया। अमेरिकन सिंगर एकॉन ने किंग खान की फिल्म रा-वन का गाना छम्मक छल्लों गाया उनके साथ सुहाना खान, शाहरुख खान, गौरी खान, राधिका मर्चेंट, सलमान खान और शनाया कपूर जमकर थिरके उसके बाद भाईजान, एकॉन और अनंत ड्रम बजाते हुए एंजॉय करते दिखे।

एक वीडियो और वायरल है जिसमें अनंत सलमान खान को गोद में उठाने की कोशिश करते हैं लेकिन वो नहीं उठा पाते जिसके बाद अनंत भाईजान के बॉडीगॉर्ड शेरा को इशारा करते हैं और दबंग खान को शेरा गोद में उठा लेते हैं जिसके बाद अनंत खूब उछलते हैं। इस तीन दिनों के गैंड प्री वेडिंग फंक्शन के लिए मुकेश अंबानी ने शानदार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी तो सोचिए शादी के लिए इससे कई दोगुना धमाकेदार आयोजन किया जाएगा।