Amit Shah: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की राजनीति में एक बड़ा धार्मिक आयोजन होने जा रहा है। 8 अगस्त को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम में भव्य सीता माता मंदिर की आधारशिला रखेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि इसके राजनीतिक निहितार्थ भी गहरे माने जा रहे हैं।
मंदिर निर्माण के लिए स्वीकृत हुआ 883 करोड़ का बजट
बिहार सरकार ने इस महीने की शुरुआत में ही कैबिनेट बैठक में सीता माता मंदिर के निर्माण और उससे जुड़ी बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए 883 करोड़ रुपये की मंजूरी दी थी। इस राशि में से 137 करोड़ रुपये मौजूदा मंदिर के जीर्णोद्धार पर खर्च किए जाएंगे, जबकि 728 करोड़ रुपये परिक्रमा पथ, पार्किंग रोड और अन्य ढांचागत विकास पर खर्च होंगे। साथ ही मंदिर के अगले 10 वर्षों के रखरखाव के लिए भी एक निश्चित बजट निर्धारित किया गया है।
धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
पुनौरा धाम, जो सीतामढ़ी से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, मां सीता की जन्मस्थली के रूप में प्रसिद्ध है। मान्यता है कि यहीं राजा जनक को हल चलाते समय धरती माता से सीता प्राप्त हुई थीं। हर वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु इस पावन स्थल पर दर्शन करने आते हैं। सरकार अब इस स्थल को अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर की तर्ज पर भव्य रूप देने जा रही है। इससे न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय व्यापार, रोजगार और आधारभूत संरचना में भी उल्लेखनीय विकास होगा।
जानकी मंदिर के अंतिम डिजाइन का अनावरण
22 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जानकी मंदिर के अंतिम डिजाइन का अनावरण किया था। इस भव्य डिजाइन में पारंपरिक स्थापत्य कला और आधुनिक सुविधाओं का समावेश किया गया है, जिससे यह मंदिर न केवल श्रद्धा का केंद्र होगा, बल्कि एक प्रमुख पर्यटन स्थल भी बनेगा।
राजनीतिक दृष्टि से भी अहम है यह दौरा
गृहमंत्री अमित शाह का यह दौरा महज धार्मिक नहीं, बल्कि चुनाव पूर्व रणनीति का हिस्सा भी माना जा रहा है। वे 7 अगस्त को पटना में भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों के साथ एक अहम बैठक करेंगे और 8 अगस्त को सीतामढ़ी में शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे। ऐसे समय में जब बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, यह दौरा भाजपा की धार्मिक-सांस्कृतिक जुड़ाव और जनभावनाओं को साधने की रणनीति का संकेत देता है।
ये भी पढ़ें : Weather Forecast: दिल्ली में नहीं दिखेंगे बारिश के तेवर, दो दिनों तक नहीं मिलेगी गर्मी और उमस से रहात
ये भी देखें : Prashant Kishor On PM Modi: PM मोदी के बिहार दौरे पर जन सूरज के प्रशांत किशोर ने सुनाई खरी-खरी