Amit Shah Slams: स्वास्थ्य कारणों को लेकर पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर मचे सियासी घमासान के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है। शाह ने साफ कहा कि “धनखड़ जी का फैसला पूरी तरह निजी है और इसका संबंध केवल उनके स्वास्थ्य से है।”
उन्होंने विपक्ष के उस दावे को झूठा करार दिया जिसमें कहा जा रहा था कि धनखड़ को “हाउस अरेस्ट” में रखा गया था।
अमित शाह ने जोर देकर कहा कि “धनखड़ साहब का इस्तीफा पत्र ही सबकुछ साफ कर देता है। उन्होंने खुद स्वास्थ्य कारणों का जिक्र किया है और प्रधानमंत्री, मंत्रियों व सरकार के प्रति आभार भी जताया है।”
शाह ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे इस मुद्दे को बेवजह तूल दे रहे हैं, जबकि सच्चाई में छिपाने जैसा कुछ भी नहीं है।
‘विपक्ष की हार से उपजा है भ्रम फैलाने का प्रयास‘
अमित शाह ने कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बार-बार चुनाव हारने के कारण विपक्ष अब जनता के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस एक तरह का भ्रम बनाना चाहती है, लेकिन इसमें उन्हें सफलता नहीं मिलेगी। हमारी जनता से सीधी बातचीत और जुड़ाव विपक्ष से कहीं ज्यादा है।”
शाह ने राहुल गांधी पर भी हमला बोला और कहा कि “लगातार हार के बाद उनका सामान्य विवेक खत्म हो गया है।”
संसद की सुरक्षा
संसद में CISF के जवानों की मौजूदगी पर शाह ने स्पष्ट किया कि संसद परिसर में जो भी सुरक्षाकर्मी तैनात होते हैं, वे ‘मार्शल’ होते हैं और वे लोकसभा अध्यक्ष या सभापति के आदेश पर ही कार्रवाई करते हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल की पहचान से अधिक महत्वपूर्ण है कि वह संसद के नियमों के अनुसार काम कर रहा है या नहीं।
इसके अलावा, उन्होंने उस नए संवैधानिक संशोधन विधेयक पर भी चर्चा की, जिसमें प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या मंत्री यदि किसी गंभीर अपराध में गिरफ्तार होकर 30 दिनों तक जेल में रहते हैं, तो उन्हें पद से हटाया जा सकता है।
शाह ने कहा, “यह बिल किसी व्यक्ति या दल को निशाना नहीं बनाता। अदालतें इसकी निगरानी करेंगी।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई नेता 30 दिन के बाद जमानत पा जाता है, तो वह फिर से शपथ लेकर अपने पद पर वापस लौट सकता है।
अमित शाह ने विपक्ष के आरोपों को “निराधार” बताया और जनता से आग्रह किया कि वे केवल सच्चाई पर ध्यान दें। उन्होंने यह भी भरोसा जताया कि प्रस्तावित विधेयक नैतिकता को बनाए रखने में मदद करेगा और संसद में पास किया जाएगा।
हमारी इंटर्न सुनिधि सिंह द्वारा लिखित
ये भी पढे़ं :- Mumbai Monorail: मुंबई में मूसलधार बारिश के बीच रुकी मोनो रेल, जानिए किन कठिनाई का करना पड़ा सामना
ये भी देखें:- Attack On Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली की सियासत गरम, CM रेखा गुप्ता पर हमला!