मॉडल और बोल्ड एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) की सर्वाइकल कैंसर से मौत की खबर जबसे शुक्रवार को अचानक से आई तबसे सोशल मीडिया पर उनकी मौत की चर्चाएं बनी हुई थी लेकिन अब सामने आकर उन्होंने कहा कि वो जिंदा है और 4 फरवरी को सर्वाइकल कैंसर अवेयर किए लिए उन्होनें ये कदम उठाया हालांकि बहुत से लोगों को पहले से अंदाजा था कि ये एक पब्लिसिटी स्टंट के लिए एक्ट्रेस कर रही हैं।
पूनम पांडे हैं जिंदा खुद इंस्टा पर वीडियो शेयर किया लोग कर रहे एक्ट्रेस को ट्रोल
पूनम पांडे ने खुद इंस्टा पर वीडियो पोस्ट करके कहा कि वो जिंदा है इस खबर को सुनकर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे है, लोगों का गुस्सा फूट रहा है कि इस तरह से सेंटिमेंट्स हर्ट करके अवेयरनेस कौन करता है, इतना घटिया पब्लिसिटी स्टंट इसका बुरा नतीजा वो भुगतेंगी।
एक यूजर ने लिखा- क्या पूनम पांडे मर गईं है या जिंदा है सोशल मीडिया पर जो चल रहा है सच आखिर है क्या लेकिन मैं मैं प्रार्थना करता हूं कि वह अभी भी जिंदा हो। कुछ यूजर तो मांग कर रहे हैं कि इस तरह से फेक मौत की खबर फैलाने के लिए, इस तरह का पब्लिसिटी स्टंट करने के लिए उनके ऊपर FIR होनी चाहिए।
पूनम पांडे की पीआर टीम ने उनकी मौत की खबर इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थी और उनकी फैमिली ने इसलिए ही फोन कल से बंद किए हुए थे कि जिससे संस्पेंस बना रहे हालांकि कुछ सेलेब्स ऐसे भी रहे जिन्होनें इस खबर को फेक बताया सिंगर राहुल वैद्य ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा – क्या मैं अकेला ऐसा इंसान हूं जिसे लग रहा है कि पूनम पांडे मरी नहीं है, सिर्फ राहुल वैद्य ही नहीं पूनम पांडे के साथ लॉकअप शो में रहे कंटेस्टेंट विनीत कक्कड़ ने भी कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि एक स्ट्रॉन्ग लड़की की यूं अचानक मौत ये खबर फेक है। मैनें पूनम पांडे के साथ लॉकअप शो में दो हफ्ते बिताए मैं उनका पर्सनैलिटी को जानता हूं वो बेहद ही मजबूत लड़की है।
पूनम पांडे के कथित ब्वॉयफ्रेंड बिपिन हेडेकर ने कहा था वो जिंदा है
वहीं एक्ट्रेस के कथित एक्स ब्वॉयफ्रेंड बिपिन हेडेकर ने कहा उन्हें कुछ नहीं हुआ तबसे फैंस ये कयास लगाने लगे हैं कि वो जिंदा है। दावे भी किए जा रहे थे कि 4 फरवरी को विश्व कैंसर अवेयरनेस दिवस है हो सकता है इसकी जागरूकता फैलाने के लिए एक्ट्रेस पब्लिसिटी स्टंट कर रही हो और यही हुआ।

