Akhilesh yadav: रविवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे। रायपुर से ओडिशा रवाना होने से पहले उन्होंने मीडिया से बात की और बिहार चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया। अखिलेश यादव ने इस दौरान तेजस्वी यादव की तारीफ की, साथ ही बीजेपी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ और चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा।
बिहार की जनता इस बार बदलाव चाहती है
अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार के लोग इस बार बदलाव के मूड में हैं। जनता महसूस कर रही है कि अब नई सोच और नई ऊर्जा की जरूरत है। उन्होंने दावा किया कि इस बार जनता तेजस्वी यादव के साथ खड़ी है और बिहार को एक युवा मुख्यमंत्री मिलने वाला है। अखिलेश ने कहा, “महागठबंधन की जीत तय है, एनडीए को इस बार करारी हार झेलनी पड़ेगी। बिहार की जनता एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकने के मूड में है।
योगी आदित्यनाथ, अमित शाह पर हमला
अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, योगी जी का बिहार से कोई लेना-देना नहीं है। यूपी में भी सिर्फ बातें हुई हैं, असल में कुछ काम नहीं हुआ। इन्वेस्टमेंट के नाम पर कमीशन लिया जाता है, ऐसे में कैसे विकास होगा? लेकिन बातों में चंगे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह बिहार में बदलाव आने वाला है, वैसे ही यूपी में भी 2027 में बदलाव होगा। बीजेपी एक रंग को सब पर थोपना चाहती है, लेकिन देश इतने एकरंगी लोगों को स्वीकार नहीं करेगा।
बीजेपी और गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए अखिलेश बोले, अमित शाह हर भाषण में घुसपैठियों की बात करते हैं, लेकिन बताइए, पिछले 11 साल में कितने घुसपैठिए आए हैं? सच्चाई ये है कि बीजेपी को घुसपैठियों से नहीं, घूस से ज्यादा मतलब है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी अपनी सहयोगी पार्टियों को खत्म कर देती है जो इनसे दोस्ती तोड़ता है, उसका अंत तय है। ओडिशा इसका ताजा उदाहरण है, वहां उन्होंने अपने साथी दल के साथ क्या किया, सब देख रहे हैं।
चुनाव आयोग पर भी सवाल
अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग (EC) पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बिहार में वोट चोरी के मामले सामने आए हैं, वीवीपैट पर्चियां कूड़े में मिली हैं, मशीनें इधर-उधर बिखरी पड़ी हैं। “चुनाव आयोग को जवाब देना होगा। बीजेपी और EC की सांठगांठ अब नहीं चलने वाली।
बता दें कि समस्तीपुर जिले के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के शीतलपट्टी गांव के पास हजारों वीवीपैट पर्चियां कूड़े में फेंकी मिलीं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस क्षेत्र में 6 नवंबर को मतदान हुआ था, और 8 नवंबर को ग्रामीणों ने ये पर्चियां देखीं।
अखिलेश यादव ने इस मामले पर X (ट्विटर) पर भी पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि लोकतंत्र की रक्षा हर वोट की ईमानदारी से गिनती में है, और बिहार की जनता अब किसी धांधली को बर्दाश्त नहीं करेगी।
ये भी पढ़ें: Faridabad AK-47: फरीदाबाद में AK-47 राइफलें और विस्फोटक बरामद, दो गिरफ्तार, एक फरार
ये भी देखें: Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में Gen Z पर राहुल गांधी का असर? प्रशांत किशोर ने खोली पोल!

