Air India: दिल्ली से इंदौर के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के एक विमान को उड़ान के कुछ ही मिनटों बाद तकनीकी गड़बड़ी के कारण वापस दिल्ली लौटना पड़ा। रविवार को हुई इस घटना में पायलट को विमान के दाहिने इंजन में आग का संकेत मिला, जिसके बाद सावधानी बरतते हुए विमान को तुरंत वापस लाया गया। राहत की बात यह रही कि विमान में सवार सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
मानक प्रक्रिया के तहत इंजन किया गया बंद
एयर इंडिया ने बयान जारी कर जानकारी दी कि उड़ान संख्या AI2913 ने 31 अगस्त को दिल्ली से इंदौर के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही कॉकपिट क्रू को दाहिने इंजन में आग का संकेत मिला। मानक सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन करते हुए पायलट ने तुरंत इंजन को बंद कर दिया और विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया।
यात्रियों को किया गया दूसरे विमान में स्थानांतरित
एयर इंडिया ने बताया कि विमान को फिलहाल जांच के लिए रोक दिया गया है और यात्रियों को दूसरी उड़ान में स्थानांतरित किया जा रहा है। नया विमान जल्द ही इंदौर के लिए रवाना होगा। यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
डीजीसीए को दी गई जानकारी
एयरलाइन ने यह भी पुष्टि की कि घटना की जानकारी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को दे दी गई है और सभी आवश्यक सुरक्षा मानकों का पालन किया गया है। फिलहाल तकनीकी टीम इस बात की जांच कर रही है कि आखिर इंजन में आग का संकेत किस कारण से मिला।
ये भी पढे़ं :-China Tianjin SCO: “हाथ मिलते हैं और नया युग बनता है, Modi‑Xi‑Putin की तियानजिन संगम वाद
ये भी देखें:- Ganesh Chaturthi 2025: पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम, लालबागचा राजा के लिए भक्तों की भारी भीड़