Agra के एक जूता व्यापारी के घर पर आयकर विभाग के छापे में बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। शनिवार को शुरू हुई आयकर विभाग की छापे मारी में अबतक विभाग को करीब 57 करोड़ रुपये की बरामदगी हुई हैं।
पहले दिन करीब 40 करोड़ की बरामदगी
मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग ने Agra के कुछ जूता कारोबारियों के खिलाफ चल रही छापेमारी में लगभग 57 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी बरामद की है। तलाशी शनिवार को शुरू की गईजिसमेंअब तक करीब 57 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की जा चुकी है। 18 मई को, जिस दिन आयकर विभाग ने कार्रवाई शुरू की थी उस दिन आयकर विभाग के अधिकारियों ने 40 करोड़ रुपये बरामद किए।
ये भी पढ़ें : Delhi : JNU परिसर में 55 वर्षीय अनुबंध कर्मचारी ने की आत्महत्या, मामले की जांच जारी
Agra के व्यापारियों पर कर चोरी के संदेह में हुई छापेमारी
छापेमारी को लेकर कहा जा रहा है कि आयकर विभाग ने आगरा के जूता कारोबारी के ठिकानों पर 18 मई को छापेमारी की। जिसके बाद आयकर विभाग को छापेमारी में करीब 40 करोड़ की नकदी पहले ही दिन मिला जिसके बाद फिर अभी तक विभगा को इस छापेमारी में करीब 57 करोड़ रुपये की बरामदगी हुई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह छापेमारी संस्थाओं के खिलाफ कर चोरी की जांच के तहत की गई थी।