नई दिल्ली। यूट्यूब ने चर्चित पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया का एक विवादित वीडियो अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। यह कार्रवाई सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से भेजे गए नोटिस के बाद की गई। बताया जा रहा है कि सरकार के हस्तक्षेप और कानूनी शिकायतों के चलते यूट्यूब ने समय रैना द्वारा होस्ट किए गए और रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह व अपूर्व मखीजा द्वारा अभिनीत ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के विवादास्पद एपिसोड को हटा दिया है। अब यह वीडियो भारत में उपलब्ध नहीं है।
आईटी अधिनियम के तहत कार्रवाई
मिली जानकारी के अनुसार, इस वीडियो को आईटी अधिनियम, 2008 की धारा 69ए के तहत हटाया गया है। यह कानून सरकार को भारत की संप्रभुता, रक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के हित में ऑनलाइन सामग्री को प्रतिबंधित करने का अधिकार देता है।
संसदीय समिति भेज सकती है समन
रणवीर अल्लाहबादिया को जल्द ही संसदीय समिति की ओर से समन भेजा जा सकता है। बताया जा रहा है कि कई सांसदों ने इस वीडियो पर आपत्ति जताई है और समिति से इसकी शिकायत की है। शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “कॉमेडी कंटेंट के नाम पर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल स्वीकार्य नहीं है। यह लोग बड़े प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं, इसका मतलब यह नहीं कि कुछ भी कहा जाए। मैं इस मुद्दे को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की स्थायी समिति के सामने रखूंगी।”
ये भी पढें..
मुंबई और असम में दर्ज हुए केस
रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ मुंबई और असम में केस दर्ज किए गए हैं। मुंबई पुलिस ने बताया कि अल्लाहबादिया, जिनके इंस्टाग्राम पर 4.5 मिलियन और यूट्यूब पर 1.05 करोड़ सब्सक्राइबर हैं, उनके खिलाफ कई शिकायतें मिली हैं। वहीं, असम में भी उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस ने रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना को जांच में शामिल होने के लिए कहा है। फिलहाल, यूट्यूब पर उनके विवादित वीडियो को हटाने के बाद इस मुद्दे पर चर्चा तेज हो गई है।