Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर शुक्रवार (7 फरवरी) को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम पहुंची। एसीबी की टीम करीब डेढ़ घंटे तक उनके घर के बाहर रही और फिर वापस लौट गई। इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि एसीबी बिना किसी पूर्व सूचना के उनके घर पहुंची थी।
केजरीवाल से बयान दर्ज कराने के लिए भेजा नोटिस
एसीबी की टीम ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई AAP द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद हुई है, जिसमें पार्टी ने दावा किया था कि उनके उम्मीदवारों को 15-15 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया था।
ये भी पढ़ें..
AAP लीगल सेल ने उठाए सवाल
आम आदमी पार्टी की लीगल सेल के प्रमुख संजीव नासियार ने इस छापेमारी पर सवाल उठाते हुए कहा, “एसीबी की टीम बिना किसी नोटिस या आधिकारिक निर्देश के यहां आई थी। उनके पास न कोई स्टाम्प थी, न कोई पेपर, न ही कोई इंस्ट्रक्शन। इस दौरान उन्होंने ऊपर से निर्देश लिया और नोटिस मंगवाने में डेढ़ घंटा लगा। यह नोटिस भी बाहर से तैयार होकर आया।”
इस मामले पर आम आदमी पार्टी का कहना है कि यह राजनीतिक दबाव में उठाया गया कदम है। वहीं, एसीबी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।