AAP: उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर जारी है और इसी के बीच प्रदेश भर में बिजली कटौती की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने मोर्चा खोल दिया है। पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आह्वान पर बुधवार को प्रदेश के सभी जिलों में आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।
गाजियाबाद में हुए प्रदर्शन की अगुवाई जिला अध्यक्ष निमित्त यादव ने की। इस मौके पर पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोप लगाया कि सरकार भीषण गर्मी के मौसम में भी लोगों को पर्याप्त बिजली उपलब्ध नहीं करा पा रही है।
प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
प्रदर्शन के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बिजली संकट पर चिंता जाहिर की गई और केंद्र एवं राज्य सरकार से तत्काल प्रभावी कदम उठाने की मांग की गई।
निमित्त यादव ने कहा “प्रदेश की जनता को गर्मी के मौसम में पर्याप्त बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है। योगी सरकार को चेतावनी देते हैं कि अगर जल्द बिजली व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया, तो आम आदमी पार्टी और मजबूती से सड़कों पर उतरेगी।”
उन्होंने कहा कि गांव, कस्बे ही नहीं बल्कि बड़े शहरों के पॉश इलाकों में भी बिजली की भारी किल्लत देखी जा रही है। इससे साफ होता है कि प्रदेश की बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है।
“झूठ और भ्रष्टाचार में डूबी है सरकार” – छवि यादव
ओबीसी प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष छवि यादव ने भी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा “उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार झूठ का पिटारा बन चुकी है। बिजली जैसी मूलभूत सुविधा तक जनता को नहीं दी जा रही। गाजियाबाद जैसे बड़े शहर में भी बिजली की हालत बदहाल है, तो ग्रामीण इलाकों की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।”
उन्होंने यह भी कहा कि लगातार बिजली कटौती से लोग बीमार पड़ रहे हैं, स्कूलों, अस्पतालों और छोटे व्यवसायों पर बुरा असर पड़ रहा है, लेकिन सरकार जनहित से पूरी तरह से विमुख हो चुकी है।
ये भी देखें : Bihar Politics: बिहार में चुनाव से पहले लालू ने बैठी-बिठाई BJP को दिया मुद्दा!