दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के पद पर कब्ज़ा ज़माने के बाद अब आम आदमी पार्टी जश्न मनाने में जुट गयी है। पार्टी कार्यालय में जीत का जश्न शुरू हो गया है। ढोल-नगाड़े बजने के साथ लड्डू बांटे जा रहें हैं। बता दें कि कल मेयर और उप मेयर के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भाजपा को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।
कार्यालय में जश्न के मौके पर आप सांसद संजय सिंह ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में बीजेपी पर जमकर हमला बोला और कई आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा, “मुझे खुद तीन जगह रोका गया। मेयर शैली ओबेरॉय की गाड़ी पर हमला किया गया। गुंडागर्दी की हद होती है। तुम्हारे इन हमलों और गुंडागर्दी से हम डरने वाले नही हैं। मेयर और डिप्टी मेयर हमारे बन गए। स्टैंडिंग कमेटी के लिए भी हम प्रतिबद्ध हैं।
वहीं मेयर चुनाव को लेकर उन्होंने कहा, “इन्होंने पहली , दूसरी, तीसरी बार हंगामा किया. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया, जिसके बाद दिल्ली को शैली ओबेरॉय के रूप के अपना मेयर मिल गया। हमारे जितने वोट थे, सब मिल गए। हमने तब भी कहा था कि बीजेपी वालों आम आदमी से तुम्हारा पाला पड़ा है, मेयर हमारा ही होगा।”
‘बीजेपी ने ढाई महीने तक मेयर नहीं बनने दिया’
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि 150 वोट शैली ओबेरॉय को मिले हैं। पहले दिन ही इन्होंने कार्यभार ग्रहण किया और कितनी बार सदन स्थगित करना पड़ा, लेकिन इन्होंने हार नहीं मानी। आले इकबाल डिप्टी मेयर बने। आम आदमी पार्टी के पहले मेयर और डिप्टी मेयर को दिल्ली की जनता की सेवा करने का मौका मिला है। बिजली, पानी, स्वास्थ के कामों पर लोगों ने भरोसा जताया था, उसके बावजूद बीजेपी ने ढाई महीने तक मेयर नहीं बनने दिया, लेकिन हमने इनके मुंह से छीन कर जीत हासिल की है। आज जिन लोगों से हमारा पाला पड़ा है, इनका न भारत के संविधान और न ही लोकतंत्र पर यकीन है। इन्होंने कहा तीनों चुनाव एक साथ करवाओ। कोई माइक लेकर भाग रहा है, कोई बैलेट फाड़ रहा है, तो कोई हमारे लोगों को मार रहा है।

