दिल्ली में हुए साक्षी मर्डर केस ने सबका दिल दहला के रख दिया साहिल ने वैशीपने की सारी हदें पार कर साक्षी पर 40 बार चाकूओं से वार किया और फिर पत्थर से कुचल दिया। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और उसे इसका जरा भी अफसोस भी नहीं है। फिलहाल साहिल पुलिस की रिमांड में है। पुलिस उस चाकू को तलाश रही है जिससे साहिल ने साक्षी को गोदा था।
अब इस केस में एक नया नाम झबरू भी हुआ शामिल
प्रवीण से ब्रेकअप के बाद साक्षी साहिल के टच में आई और दोंनो रिलेशनशिप में आ गए लेकिन साक्षी को उसकी सच्चाई नहीं पता थी कि वो एक मुस्लिम है लेकिन वो कहते हैं ना कि सच्चई पर कितने भी पर्दे डालने की कोशिश करो लेकिन एक ना एक दिन वो बाहर आ ही जाती है। साहिल कई बार साक्षी पर शक करता था इस कारण से दोंनो में काफी लड़ाई होने लगी थी। इसके बाद साक्षी अपनी दोस्त भावना के जरिए झबरू से मिली। झबरू इलाके के दबंग कहा जाता था साक्षी ने झबरू को बताया कि एक लड़का यानि साहिल मुझे बहुत परेशान करता है तब झबरू ने साहिल को धमकाया इसके बाद से ही साहिल ने साक्षी को मारने का सोच लिया था।
इस मर्डर में लव ट्राएंगल जुड़ा झबरू को तो साक्षी ने दोस्त माना लेकिन उसके पहले प्यार प्रवीण की एंट्री हुई जिसके बाद साक्षी ने और भी ज्यादा साहिल से किनारा करना शुरू कर दिया क्योंकि शायद उसे साहिल की असलियत भी पता लग गई थी लेकिन इस बत से साहिल इतना ज्यादा पागल हो गया, इतना बिलबिला उठा कि उसने साक्षी को बुरी तरह से मार डाला। इस पूरे हत्याकांड में इंसानियत पर भी सवाल खड़े हो गए जब साहिल साक्षी को मौत दे रहा था तब तामशबीन होती पब्लिक वहां से बस गुजरती रही किसी ने आगे आकर साक्षी की जान बचाने की कोशिश नहीं की अगर सब थोड़ी कोशिश करते तो आज वो बच जाती।

