Vijay Nagar Balaji Dham Mandir: श्री बालाजी धाम मंदिर, बिच्छल (सेक्टर-11, विजयनगर) में भगवान वाराह जयंती के पावन अवसर पर एक विराट सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, त्रिशूल दीक्षा तथा हिंदू समागम का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विश्व हिंदू सनातनी सामूहिक हनुमान चालीसा टीम एवं विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष श्री आलोक गर्ग ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में स्वामी यशवीर जी महाराज एवं प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख श्री सुनील सिद्धू जी उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने ओजस्वी विचारों से उपस्थित जनसमूह को प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संयोजन श्री विवेक गोस्वामी (कार्यक्रम संयोजक) एवं डा. सुरेन्द्र गुप्ता (महानगर धर्म प्रसार प्रमुख) ने किया। आयोजन समिति में समाज के अनेक सक्रिय कार्यकर्ताओं और युवा नेतृत्व की भागीदारी रही, जिनमें प्रमुख रूप से श्री जयवीर सिंह भड़ाना, श्री आनंद बाजपाई, श्री बृजेश यादव, श्री शैलेंद्र चौधरी, एवं श्री सुमित भड़ाना सहित कई अन्य नाम उल्लेखनीय रहे। महिला सहभागिता भी प्रभावशाली रही, जिसमें बहन मंजू, आशा, शैलजा बाजपेई, सीमा भाटी, नीरू त्यागी, यशोदा, और सपना चौधरी प्रमुख रहीं।
स्वामी यशवीर जी महाराज ने अपने उद्बोधन में समरस भारत, अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा, और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष की महत्ता को रेखांकित करते हुए हिंदू समाज को संगठित होने का आह्वान किया। उन्होंने देश को जिहादी षड्यंत्रों से मुक्त रखने, अखंड भारत के निर्माण, भारत को विश्व गुरु बनाने और गौ माता को राष्ट्र माता के रूप में स्वीकार करने हेतु सामूहिक संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सुनील सिद्धू जी का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, जिन्होंने संगठनात्मक चेतना और सामाजिक समरसता की आवश्यकता पर बल दिया। इस आयोजन ने न केवल धार्मिक श्रद्धा को प्रकट किया, बल्कि सामाजिक एकजुटता, राष्ट्र चेतना और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति नव जागरण का संदेश भी दिया।
ये भी पढ़ें : Amroha News: अमरोहा में अवैध होर्डिंग्स और अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा, बड़ी संख्या में बैनर-जप्त
ये भी देखें : समाज में शांति बनाए रखने की अपील, मदनी के बयान पर शंकराचार्य की दो टूक