बरेली :- शहर कोतवाली थाना पुलिस ने चंद घंटों के भीतर पांच महीने की मासूम बच्ची के अपहरण की गुत्थी को सुलझा लिया। पुलिस ने बच्ची के अपहरण करने दूसरों को बेचने वाली दो समाजसेवी महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी बरेली के रहने वाले हैं, जिनका पुलिस आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।
एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने मंगलवार को यह बताया कि देर रात गुलाब शाह ने थाना कोतवाली में अपने पांच माह की बच्ची के अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस आरोपी की धरपकड़ और बच्ची को सकुशल बरामद करने में जुट गई। आज सुबह पांच महीने की मासूम बच्ची को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने प्रदुम यादव, दो महिला नीरा यादव और गीता सक्सेना को गिरफ्तार किया है। ये दोनों महिलाएं स्वयं सहायता समूह में काम करती है।
पुलिस पूछताछ के दौरान तीनों ने बताया कि वह इस बच्ची को अपहरण करने के बाद 40 हजार रुपये में दूसरे युवक को बेच रहे थे। लेकिन उससे पहले पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने बच्ची को उनके परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस अब इन तीनों लोगों के अपराधिक इतिहास को खंगाल रही है। वही अपनी बच्ची को पाने के बाद उसकी मां और परिवार के अन्य सदस्य काफी खुश है।
बच्ची की मां का कहना है ये दोनों महिलाएं कुछ दिन पहले उसके पास आई थी और एक बच्ची को खरीदने की बात कह रही थी। लेकिन इन्होंने तो मेरी ही बच्ची को अगवा कर लिया। दुधमुंही बच्ची की मां चौकी चौराहे पर महिला थाना, चौकी चौराहा पुलिस चौकी और दामोदर पार्क के आस पास भीख मांगने का काम करती है।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan